![]() |
DRx DEVESH PAL |
तो दोस्तो आज हम एक और इंपोर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं, कि हमें सफल होने से कौन रोक रहा है। इसके कुछ कारण है तो आइए इन कारणों को समझते हैं–
1). लेजिनेस –
हमारा आलस्य हमारा सबसे बड़ा दुश्मन होता है। हमें जिंदगी में सफल होने के लिए बहुत सारे मौकें मिलते हैं लेकिन हम लोग आलसी होते हैं, इसलिए यह मौके हमें कभी दिखते ही नहीं और अभी तक जो हमें यह मौके मिल रहे थे सफल होने के लिए इन मौकों को दूसरे लोग अपने लाइफ में यूज करके सफल हो जाते हैं, और हम अपनी लाइफ में अधिकतर टाइम असफल ही रहते हैं।
2). बिलीफ सिस्टम –
बचपन से ही हमारी फैमिली और हमारी सोसाइटी हमारे माइंड में यह बात डाल देती है कि हम छोटे शहर से हैं ,छोटे गांव से हैं, गरीब परिवार से हैं तो हमें लाइफ में कभी भी रिस्क नहीं लेना है; हमें बड़ा नहीं सोचना है, इसलिए जब हम लोग बड़े हो जाते हैं तो भी हमारा बिलीफ सिस्टम जैसा का वैसा ही बना रहता है, इसलिए हम अपने लाइफ में ना तो कभी रिस्क लेते हैं और ना ही कभी बड़ा सोचते हैं और इसलिए हम अपनी लाइफ में अधिकतर टाइम असफल ही रहते हैं।
तो इस बिलीफ सिस्टम को हम एक स्टोरी के थ्रू समझते हैं एक बच्चा अपने स्कूल में अजीब हरकतें किया करता था, उसने एक दिन देखा कि जो किट है वो हवा में उड़ रहे हैं तो उसने उन कीटों को जमा किया और उन कीटों को जमा करके उनका जूस निकाल लिया और अपने दोस्त को पिला दिया, अब उसका दोस्त हवा में तो नहीं उड़ा, लेकिन बीमार जरूर पड़ गया तो स्कूल के प्रिंसिपल ने उस बच्चे को बुलाया एक लेटर लिखा और उसे दे दिया और घर भेजज दिया।
उस लेटर को जब उसकी मां ने पढ़ा तो वह चौक गई और उसने उस बच्चे को दूसरे दिन से स्कूल नहीं भेजा और खुद पढ़ाने लग गई अब बच्चा धीरे-धीरे बड़ा हो गया बहुत मेहनती था इसलिए अपने कामों पर लगातार मेहनत किए जा रहा था लेकिन वह हर वक्त फेल हो जा रहा था लगभग वह बच्चा अपने कामों में 1000 बार फेल हो चुका था लेकिन उसने कभी भी गिवअप नहीं किया कंटिन्यू मेहनत करता गया, और एक दिन वह अपने कामों में सफल हो गया।
उसने बिजली के बल्ब का आविष्कार कर दिया और वह बच्चा और कोई नहीं थॉमस अल्वा एडिसन है जिन्होंने बिजली के बल्ब का आविष्कार किया तो उस लेटर में ऐसा क्या था जिसने थॉमस अल्वा एडिसन की लाइफ ही चेंज कर दी तो उस लेटर में लिखा था, कि आपका बच्चा मंदबुद्धि है और अब हमारा स्कूल इसे आगे नहीं पढ़ा सकता लेकिन थॉमस अल्वा एडिसन की मां ने उसे ऐसा नहीं बताया उनकी मां ने उन्हें बताया कि बेटा तुम बहुत इंटेलिजेंट हो इसलिए स्कूल तुम्हें नहीं पढ़ा सकता इसलिए मुझे ही पढ़ाना है थॉमस अल्वा एडिसन की मां ने उसका बिलीफ सिस्टम इतना स्ट्रांग कर दिया था कि वह बच्चा इतना बड़ा आविष्कारक बन गया।
3). प्रॉपर प्रैक्टिस ना करना –
4). फियर एण्ड फेलियर –
5). सेल्फ कंट्रोल –
हमें सफल होने से रोक रहा है हमारा सेल्फ कंट्रोल हमारा खुद पर सेल्फ कंट्रोल नहीं होता है, जिसकी वजह से कोई भी इमोशन हमारे ऊपर कभी भी हावी हो जाता है जैसे हम कभी बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं तो हम अपना काम करना बंद कर देते हैं या कभी हम लोग बहुत ज्यादा दु:खी हो जाते हैं या बहुत ज्यादा गुस्सा होकर हम अपने ही कामों को बिगाड़ लेते हैं।
तो हमने सफल ना होने के पांच कारण देखें
1). लेजिनेस
2). बिलीफ सिस्टम
3). प्रॉपर प्रैक्टिस ना करना
4). फीयर एंड फैलियर
5). सेल्फ कन्ट्रोल
तो हमने सफल ना होने के पांच कारण देखें
1). लेजिनेस
2). बिलीफ सिस्टम
3). प्रॉपर प्रैक्टिस ना करना
4). फीयर एंड फैलियर
5). सेल्फ कन्ट्रोल
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियों देखना चाहते हैै तो निचें दिए गए लिंक पर क्लिक करे –