स्‍टडी मास्‍टरी सेरीज़….(पढा़ हुआ लम्‍बे समय तक कैसे याद रखें ? पार्ट 2)

तो दास्‍तो आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले है की, पढ़ा हुआ लम्‍बे समय तक कैसा याद रखे और इस टॉपिक का यह सेकण्‍ड पार्ट है। स्‍टुुुुुडेन्‍ट लाईफ की सबसे बड़ी प्राॅॅॅब्लम होती है कि हम लोग पढ़ तो लेते है लकिन वाेे ज्‍यादा समय तक हमे याद नहीं रहता है तो उसके लिए क्‍या करना चाहिए तो उसके लिए बहुुत सारे लोगो से आपने सुुुना होगा कि स्‍मार्ट स्‍टडी करना चाहिए


 लेकिन स्‍मार्ट स्‍टडी कैसी करनी चाहिए ये कोई नहीं बताता है तो मैने पीछले पार्ट मे भी कुुछ टीप्‍स बताई थी और इस पार्ट मे भी हम कुछ टीप्‍स देखनेे वाले है जीसकी मदद से हम लाेेग बहुत आसानी से पढ़ा हुआ लम्‍बे समय तक याद रख सकते है, तो चलिए स्‍टार्ट करते है – 

1). Accosiation – 
                             Association का मतलब क्‍या होता है? तो Assosiation का मतलब होता है कि, जैसा हमारा  माईंड है, अब होता क्‍या हैै की हमारे माईंड मे बहुुत सारा डाटा पहले सेे स्‍टाेेर होता हैै मतलब की हमार ब्रेेन मेंं पहले से Old Knowledge Present है अब हमेे क्‍या करना है कि जब हम लोग पढ़ते हैै तो हमारे ब्रेेेन मे क्‍या होता है हमारे ब्रेेन मे न्‍यू डाटा या न्‍यु नॉलेज हम फीट करते है पहले से हमारे माईंड मे बहुुत सारी चींजे Available है लेकिन जब हम लोग पढ़ाई करते है तो बहुत सारा नॉलेज जो नया होता है ब्रन के लिए या माईंड के लिए उसमे हम लोग फीट करते है और होता क्‍या है कोइ भी नयी चींज बहुुत जल्‍दी से adjust नहीं करती है, तो हमारे ब्रेेन मे भी जो न्‍यूू नॉलेज है वो Adjust नहीं करता है और हम लोग बहुत जल्‍दी भुल जाते है तो अब उसके लिए क्‍या करें? तो उसके लिए आपको न्‍यू डाटा या न्‍यू नॉलेज को अपने पुराने नाॅॅॅॅलेेज के साथ associate करना है वो कैसे करना है तो उसे एक इक्‍जांपल के थ्रू् समझते है हम लोग, मान लो हम कुछ example learn करते हैै


 जैसे – अमीबा, पैरामीशीयम, सायनोबेक्टिरिया अब ये जो है ये बहुुत सारे लोगाेे लिए नया टर्म है तो इसलिए ये उतनेे जल्‍दी याद नहीं होंगा तो हमे क्‍या करना है हमेे उसे Associate कर देना है जैसे अमीबा को हम अम्‍मी बोल दे अम्‍मी न पैराशूूट पहन लिया तो अम्‍मी सायको बाते करने लगी तो अम्‍मी क्‍या है ये हमारा माईंड पहले से जानता है पैराशूट क्‍या हाेेेता है ये हमारा माईंड पहले से जानता है सायको क्‍या होता है ये हमारा माईंड पहले से जानता है बाते क्‍या होती है ये हमारा माईंड पहले से जानता है तो अब क्‍या होंगा ये हमारे पास मे पुराना डाटा Available था तो हमने क्‍या कीया की उसको न्‍यूू डाटा के साथ Assosiate कर दिया तो अब ये चींजे आप बड़ आसानी से सीख जाओंगे जैसे ही आपको अम्‍मी याद आये तो आपको अमीबा याद आ जायेंगा पैराशूट से आपको पैरामीशीयम याद आ जायेंगा और सायको से आपको सायनोबेेेक्टिरिया याद आ जायेंगा तो इस तरह से आप अपने पढ़ाई को associate कर सकते हो अपने पुराने डाटा के साथ। 

2). Story Or Song Or Poetry – 

                                                  तो अब हमें ये देखना है कि क्‍या हम हमारे पढ़ाई को Story from मे या Song from मे या फिर Poetry from मे कनवर्ट कर सकते है क्‍या, तो अब मै Poetry की बात करू तो हर कोंई करता नहीं है, Song कुछ  लोग लीख लेते है लेकिन हर किसी से नहीं होता है लेकिन मैै यहां स्‍टाेेेरी की बात करु तो ऐसा कोई भी पर्सन नहीं जो स्‍टाेेेेरी नहीं जानता है सुबह उठने से लेके सोनेे तक के  इतनी स्‍टोरी हमारी लाईफ मे घटित हो जाती है की जीसको हम लोग भूला भी नहीं सकते। तो अब आप लोग पूछोंगे की स्‍टारी बनाई कैसे जाती हैै तो स्‍टारी बनाने के बारे मे हम इसके अगले वाले टॉपिक मे बात करेंगे। 

3). अजीबो गरीब चीजो से – 

                                          तो अजीबो गरीब चीजो से हम डाटा को याद रख सकते है तो अब आप बोलोंगे की ये क्‍या बोल रहे हो सर आप ता चलिए हम इसे भी एक उदाहरण द्वारा समझते है – तो मान लो मुझेे Human Body को बनाना है तो क्‍या मै उसे ऐसे बना सकता हॅुु कि उसके हाथ बना लिये चौड़े-चौड़ेे पैर बना लिये मोटे-मोटे उसकेे कान बना लिये जानवरो की कान की तरह और उसमे कान के पहना दिए उसके बाल बना लिये भालू जैसे और उसके मुुॅह पर थोड़ा मेकअप कर लिया उसके लिप्‍स पर थोड़ी लीप्स्टिक लगा ली अब ये एक परफेक्‍ट मेन है तो अब आप बालेंगे सर ये कैैैसा Human है बहुत लोगो को हँसी आ रही होगी अब क्‍या होता अगर मै बहुत सुुुुन्‍दर सा बनाता ना तो आपने बहुुत सुुुुन्‍दर व्‍यक्ति देखे हुए है आपको याद नही रहते लेेेकिन इसी मै कहता हॅूू अजीबो गरीब चीज हमारा ब्रेेन बहुुत फास्‍ट इसे रिड कर लेेेता है। अब डाल दो उस बाॅॅॅडी मे डाटा जहॉं आपको जाेे डालना है हॉर्ट बना लो,लीवर बना लो, किडनी बना लो आप हिस्‍ट्री पढ़ते हो उसमे किसी व्‍यक्ति केे बारे मे पढ़ते हो जीसने कही युद्ध लड़ा हैै या युुद्ध के बारे मे आपको डिटैैल चाहिए या जीस भी व्‍यक्ति के बारे मे आपको जीवन चरित्र पढ़ना है उसे बना दो और उसके बाजूू मे लिख दा डिटैैल तो ऐसा करने से आपको बहुुत आसानी से डाटा याद हो जायेंगा आपके माईंड को। तो इसी प्रकार आपको सीम्‍पल तरीके से याद करना है ज्‍यादा सीरीयस नहीं लेना है पढ़ाई को और हॅसते खेलते आपको पढ़ना है ।   

 तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते है निचें दिए गए लिंंक पर क्लिक करें –                                              

https://www.youtube.com/watch?v=kWRZmal0664&list=PLpvE724SR6OAaROpKX9XzsMsD1dQOmE_W&index=2

           THANKS FOR READING 
    
         

Leave a comment