Daily Learning : हम अपने गोल को पूरा कर रहे थे अपने लक्ष्य को पूरा कर रहे थे हमने पूरा समय अपने
लक्ष्य को दिया तब हम अपने मां बाप दोस्त भाई सब लोगों को भूल जाते हैं,
|
DRx Devesh Pal |
Discussion On Topic : Daily Learning
तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि जब हम लोग सक्सेस हो जाते हैं
अपने लाइफ में सफलता को पा लेते हैं फिर भी हमें वह खुशी क्यों नहीं मिलती है
पीछे छूटते चले जाते हैं और जब लाइफ में हम सक्सेस पा भी लेते हैं तो उस सक्सेस को चील करने के
लिए उसका जश्न मनाने के लिए उस सफलता की खुशियों को बांटने के लिए हमारे पास लोग ही नहीं होते हैं
तो याद रखिए अपने गोल को पूरा कीजिए अपने लक्ष्य को पूरा कीजिए, उस पर जो मेहनत कर
रहे हो वह हंड्रेड परसेंट कीजिए,
यह भी पढ़ें : Art Of Selling | DRx Devesh Pal
और यही रिश्ते हमें इस प्रॉब्लम से पकड़कर दूर ले जाते हैं इस प्रॉब्लम को सॉल्व कराते है हमारा हौसला
बढ़ाते हैं तभी हम अपने लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं तो इसीलिए अधिकतर लोग जब अपने लक्ष्य को पूरा
कर भी लेते हैं सफलता पा भी लेते हैं फिर भी उन्हे खुुशी नहीं मिलती है
क्योंकि हम अपने रिश्तो को बहुत पीछे छोड़ चुके होते हैं याद रखिए अपने रिश्तो को
साथ लेकर चलिए और अपने लक्ष्य को पूरा करिए और अपने सक्सेस को पाइए तो खुशियां
भी मिलेगी और सफलता भी मिलेगी।