Daily Learning | Why don’t you get happiness after success

Daily Learning : हम अपने गोल को पूरा कर रहे थे अपने लक्ष्य को पूरा कर रहे थे हमने पूरा समय अपने

लक्ष्य को  दिया तब हम अपने मां बाप दोस्त भाई सब लोगों को भूल जाते हैं,

Daily Learning | Thumbnail
Daily Learning | Thumbnail

DRx Devesh Pal

Discussion On Topic : Daily Learning 

तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि जब हम लोग सक्सेस हो जाते हैं

अपने लाइफ में सफलता को पा लेते हैं फिर भी हमें वह खुशी क्यों नहीं मिलती है

 

 

Unhappy | Daily Learning
Unhappy | Daily Learning
 तो याद रखिए जब हम अपने गोल को पूरा कर रहे थे अपने लक्ष्य को पूरा कर रहे थे हमने पूरा
समय अपने लक्ष्य को  दिया तब हम अपने मां बाप दोस्त भाई सब लोगों को भूल जाते हैं, और सिर्फ और सिर्फ
अपने लक्ष्य पर ही ध्यान देते हैं और उसी को पूरा टाइम देते हैं पूरे थॉट पूरी feeling पूरे emotions सिर्फ
और सिर्फ उसी के लिए होते हैं और हम इतने आगे निकल जाते हैं कि सारे रिश्ते
Success / Aim
Success / Aim

 

 पीछे छूटते चले जाते हैं और जब लाइफ में हम सक्सेस पा भी लेते हैं तो उस सक्सेस को चील करने के

लिए उसका जश्न मनाने के लिए उस सफलता की खुशियों को बांटने के लिए हमारे पास लोग ही नहीं होते हैं

तो याद रखिए अपने गोल को पूरा कीजिए अपने लक्ष्य को पूरा कीजिए, उस पर जो मेहनत कर

रहे हो वह हंड्रेड परसेंट कीजिए,

Time Spend With Friends And Family Member
Time Spend With Friends And Family Member

 

यह भी पढ़ें : Art Of Selling | DRx Devesh Pal

 लेकिन अपने रिश्तो को भी कुछ समय जरूर दीजिए वरना अगर यह पीछे छूट गए ना तो आप सफलता
तो पा लोगे लेकिन अपने लाइफ में कभी जश्न नहीं मना पाओगे उसका, इसलिए अपने रिश्तो को
समय दो क्‍योकी अपनी सफलता मे बहुत बड़ा योगदान होता है हमारे रिश्तो का जब हम अपने लक्ष्य
को पूरा करते हैं तो बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है हमें, 
Help | Daily Learning
Help | Daily Learning

 

और यही रिश्ते हमें इस प्रॉब्लम से पकड़कर दूर ले जाते हैं इस प्रॉब्लम को सॉल्व कराते है हमारा हौसला

बढ़ाते हैं तभी हम अपने लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं तो इसीलिए अधिकतर लोग जब अपने लक्ष्य को पूरा

कर भी लेते हैं सफलता पा भी लेते हैं फिर भी उन्‍हे खुुशी नहीं मिलती है  

 

 

leave relationships behind
leave relationships behind

 

क्योंकि हम अपने रिश्तो को बहुत पीछे छोड़ चुके होते हैं याद रखिए अपने रिश्तो को

साथ लेकर चलिए और अपने लक्ष्य को पूरा करिए और अपने सक्सेस को पाइए तो खुशियां

भी मिलेगी और सफलता भी मिलेगी।

तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते हो और  Daily Learning | Why don’t you get happiness after success को और अच्‍छे से समझना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंंक पर क्लिक करे –  

 
 
 
        THANKS FOR READING 

Leave a comment