Development Of Personality : जब भी आप हैंड शेक करो तो आपके थंब से थंब मैच होने
चाहिए और क्रॉस होने चहिए क्रॉस के साथ साथ
आपके फेस पर स्माइल होनी चाहिए चेस्ट अप होना चाहिए और आपको थ्री टाइम शेक करना है तो
हैंड शेक से अपने बॉडी लेंग्वेज को अट्रैक्टिव बना सकते हो।
Discussion On Topic Development Of Personality :
तो दोस्तो आज हम एक और इंपोर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं बॉडी लैंग्वेज के बारे में मुझे पता है हैं लोग
इस टॉपिक पहले ही बहुत कुछ जान चुके है, हम लोगो ने पूरे फेस के बॉडी लेंग्वेज के बारे में बात की
थी हम लोगो ने सोल्डर के बारे में बात की थी, चेस्ट के बारे बात की थी। हम लोग हैंड्स के बारे में बात कर चुके है,
हम लोग लेग्स के बारे में बात कर चुके है। तो अब आप पूछेंगे की अब क्या बाकी है, तो अगर आपको एक अट्रैक्टिव बॉडी लेंग्वेज चाहिए
तो उसके लिए हमे बहुत कुछ सीखना बाकी है।
तो चलिए शुरू करते है
Hand Shake –
ये आपको फ्रेंडली, कॉन्फिडेंट, और अट्रैक्टिव बनाता है लेकिन यहीं पर बहुत सारे लोग गलती कर देते है।
कुछ लोग हैंड शेक करते समय सिर्फ फिंगर से फिंगर टच करतें है, कुछ लोग हैंड शेक करते है तो
उनका थंब हवा में तैरता रहता हैं,और कुछ लोग तो बहुत टाइट पकड़ लेते है जैसे हाथ ही तोड़ने वाले हो, तो इस तरह से
आपको हैंड शेक नही करना है । कुछ लोग प्रोपर हैंड शेक करते है पर हाइजीन मेंटेन नहीं करते है,
पसीने से हाथ गंदे है,बदबू आ रहीं हैं, गीले गीले है और ऐसे में अगर आपने हैंड शेक कर लिया तो
क्या सामने वाला आपसे बात करेगा, नहीं करेगा।
तो जब भी आप हैंड शेक करो तो आपके थंब से थंब मैच होने चाहिए और
क्रॉस होने चहिए क्रॉस के साथ साथ आपके फेस पर स्माइल होनी चाहिए चेस्ट अप
होना चाहिए और आपको थ्री टाइम शेक करना है तो
हैंड शेक से अपने बॉडी लेंग्वेज को अट्रैक्टिव बना सकते हो।
यह भी पढ़ें : Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं ||
Arms ||
तो दोस्तो अब आप बोलोगे की इसको कैसे यूज करना है, तो इसको यूज़ करना है
आपको आपके palms की हेल्प से, जब आप हाथ बांधो तो आपकी पाल्म्स आर्म्स के
अंदर नहीं होनी चहिए इससे आप बड़े डरे सहमे से लगोगे और ना ही आपको
एक palm अंदर और एक palm बाहर रखना है, और ना ही दोनो अंदर, ऐसा करोगे तो आपकी बॉडी
लेंग्वेज खराब हो जाएगी। तो आपको क्या करना है की आपको दोनो plams को ऊपर की ओर
रखना है आपका चेस्ट अप होना चाहिए और फेस
पर स्माइल होनी चाहिए तो ये होती है आपकी अट्रैक्टिव बॉडी लेंग्वेज।
Don’t Touch Body Part ||
जब भी आप किसी से बात कर रहे हों तो आपको किसी भी बॉडी पार्ट को टच नहीं करना है। कुछ लोग जब बात करते है
तो अपने उंगलियों को तोड़ने लग जाते है। कुछ लोग जब बात करते है तो हाथ पीछे कर लेते और उंगलियों से खेलते है, कुछ लोग पैरो से
खेलते रहते है,कुछ लोग तो जेब में हाथ डालकर जो जेब में होता हैं उसे ही खेलते है, तो अगर आप ऐसी हरकते करते हुए तो
आपकी बॉडी लैंग्वेज खराब हो जाएगी। तो इसलिए हमे याद रखना है की जब भी हम किसी से
बात करे तो हमे अपनी बॉडी के किसी भी पार्ट को छूना नहीं है ।
यह भी पढ़ें : Personality Development Tips | DRx Devesh Pal
Sign Language Ka Use ||
तो अब आप पूछोगे की सर साइन लैंग्वेज क्या होती है, तो साइन लैंग्वेज का मतलब है की इशारे की भाषा मतलब की
आपने सामने वाले को इशारे में ही अपनी बात कह दो, जैसे हमे भूख लगती तो इशारे से बता देते है या प्यास लगी हो।
पर ज्यादा काम करना है। और उसके बाद यूज होता हैं, वॉइस मॉड्यूलेशन शब्दो का बहुत कम प्रयोग होता है।
Show Intrest With Your Body language :
अगर सामने वाला आपसे बात करने आए तो आपको इंटरेस्ट शो करना है अपनी बॉडी लैंग्वेज
के द्वारा, तभी सामने वाला आपसे बात करेगा। जैसे आपने बैंक या ऑफिस में कोई बड़े ऑफिसर्स को देखा होंगा,
वो एक अलग ही तरीके से बात करेंगे, क्या है, क्या करवाना है
मतलब की वो आपसे बात करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं। कुछ लोग बड़े एटीट्यूड में बैठे रहते है,और उनसे बात करो
तो कहते है की, हां बोलिए, क्या है, ये ओ अलग ही एटिट्यूड में बोलते है और इसका मतलब की वो इंट्रेस्टेड नहीं है आपसे बात करने में,
अगर आप किसी फ्रेंड के पास जाओ और बोलो की, हेल्प चाहिए तो वो कहता है, की क्या है यार क्या हेल्प चाहिए तेको, तो
अगर इस तरह वो बात करें तो समझ जाओ की की वो आपकी हेल्प नहीं करना चाहता हैं।
की आप उसकी बातो में इंट्रेस्ट हो।