अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये? : मन की आवाज पार्ट(9)

 

 अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये? : हमारी वजह से किसी के फेस पर एक प्‍यारी सी  स्‍माईल आ जाती है

तो हमे रीयल  सुकून महसूस होता है  जिसकी वजह से उस व्‍यक्ति कि

नजरों में हमारी वैल्‍यू बहुुत ज्‍यादा बढ़ जाती है |

Feature Image || अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये?
Feature Image ||

DRx DEVESH PAL

 

Discussion On Topic – अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये?

तो दोस्‍तो आज हम एक और इंम्‍पोर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले है कि अपनी वैल्‍यूू कैसे बढ़ाये? तो कुुछ टीप्‍स है जिनको फोलो करके आप अपनी

वैल्यूू को बहुत ज्‍यादा बड़ा सकते है –

 
1). अपने नॉलेज़ को डेवलप करके –
Knowledge अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये?
Knowledge

 

 अपनी नॉलेज़ हमे दूसरे के लिए डेवलप नही करना बल्कि अपने खुुद के लिए डेवलप करना है,
ताकि हम लोग मेंटली और इमोशनली स्‍ट्रांग हो सके और कोई भी काम को बहुत अच्‍छी तरीके
से हम लोग कर स‍के और किसी भी सीचुएशन को हैण्‍डल कर सके जब हम किसी भी सीचुएशन
को बहुत अच्‍छी तरह हैण्‍डल करना सीख जाते है तो बहुत सारे लोग हमसे इंसपायर हो जाते है
और जब हम किसी को इंसपायर कर पाते है तो हमारी वैल्‍यू अपने नजरो मे बड़ जाती है,
और लोग हमारी वैल्‍यूू करने लगते है। 
 
2). अपने HUMOUR को डेवलप करके –
Humor ||
Humor ||

अपने ह्यूमर को डेवलप करके मतलब कि हसी मजाक की कला को

सीखकर जब हम हँसी मजाक करने की कला को सीख जाते है तो

हम हँसते मुस्‍कुरातेे रहते हैं और हमे देखकर बहुत सारे हँसना

मुस्‍कुराना सीख जाते है और सारी टेंशन को भूल जा‍ते है तो जब

हमारी वजह से किसी के फेस पर एक प्‍यारी सी  स्‍माईल आ जाती है

तो हमे रीयल  सुकून महसूस होता है  जिसकी वजह से उस व्‍यक्ति कि

नजरों में हमारी वैल्‍यू बहुुत ज्‍यादा बढ़ जाती है, और इसी कारण हमारी

खुद की नजराेें में हमारी वैल्‍यू बड़ जाती है। 

यह भी पढ़ें : Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं || 

3). हेल्पिंग नेचर को डेवलप करके –
 
Helping Nature अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये?
Helping Nature ||

 

  अब बात ये आती है कि हेल्पिंग नेचर को डेवलप कैसे किया जाता है? तो अगर
हम लोग ये समझ जायेे कि ये नेचर भगवान, अल्‍ला, वायगुरू  काम कैसे करते है?
तो जब हम कोई भी चींज इनसे मांगते है तो हमें नहीं देते हैं, ये हमे लौटाते हैं यानी
कि जब हम लोग दूसरो की हेल्‍प करते है तो ये हमारी हेल्‍प करते है तो जब ये रूल
हम लोग सीख जाते है तो हम लोगों की हेल्‍प करना भी सीख जाते हैं जब हम
लोगों की हेल्‍प करते हैं और वह व्‍यक्ति‍ हमसे आकर कहता है कि आपकी वजह
से मेरी लाईफ की प्रॉब्‍लम सॉल्‍व हो गई या आपकी वजह से मेरी लाईफ चेंज हो
गई तो हमे रियल सुकून मिलता है और वह व्‍यक्ति हमारी बहुत ज्‍यादा वैल्‍यू करने
लगता है, इसी की वजह से हमारी खुद की नजरों मे बहुत ज्‍यादा वैल्‍यू बढ़ जाती है।
4). क्रिएटिविटि को डेवलप करके  – 
 

 

creative work || अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये?||
Creative Work ||

 

अगर हमारे अन्‍दर कोइ भी क्रिएटिविटि होगी जैसे डांसिंग, सिंगिंग,पेंटिंग

 या मेंहदी लगाना रंगोली डालना किसी भी प्रकार की क्रिएटिविटि होंगी तो
दूसराें के कम्‍पेरिज़न में हमारी वैल्‍यू बहूत ज्‍यादा होगी लोगों के नजरों में और
खुद के नजरोंं में भी क्‍योंकि हम जो काम करते है वह बाकि लोग नहीं करते हैं। 
 

यह भी पढ़ें : प्रॉब्‍लम को सॉल्‍व करने का तरीका ||

5). कुछ यूनिक वर्क करकें –
Unique अपनी वैल्‍यू कैसे बढ़ाये?||
Unique ||

कहने का मतलब येे है कि जो सभी काम कर रहे है वही काम हम भी करेंं

तो उन्‍हे जो वैल्‍यू मिल रही है वही वैल्‍यू हमे भी मिलेंगी, तो हमे कुछ यूनिक

करना होंगा तब ही हमारी वैल्‍यू बड़ेंगी । लेकिन युनिक वर्क रातों रात नहीं

होते इसके लिए हमे पेसेन्स की जरूरत होती है हम बहुत कुुछ सहना होता है

तभी हम लोग एक यूनिक वर्क कर पाते है तो जब हम लोग यूनिक वर्क करते

है तो हमारी लोगों की नज़रों में बहुत ज्‍यादा वैल्‍यूू बड़ जाती है और हमारी खुद

की नजरो में भी हमारी बहुत ज्‍यादा वैल्यू बड़ जाती है। 

तो इन टिप्‍स को यूज करके आप अपनी वैल्‍यूू बड़ा सकते है।
 

तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते है और अपनी वैल्‍यूू कैसे बढ़ाये? को समझना चाहते है तो नीचें दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें –  

            THANKS FOR READING
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Leave a comment