Life Learning Lesson : तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं, चुनने के बारे में चुुनने की ताकत ही हमें लाइफ में सफल बनाती है,
आपको क्या करना होंगा | Life Learning Lesson
आप को चुनना होगा कि आपको सुबह देर तक सोना है या सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक पर जाना है
एक्सरसाइज करना है या मेडिटेशन करना है।
Life Learning Lesson | यह भी पढ़ें : बेचने की कला
अगर हम आज नहीं चुनेंगे तो हम धीरे-धीरे यह चुनने की ताकत भूल जाएंगे, फिर हम सब कुछ करने लगेंगे ऐसे काम भी जिनकी हमारे लाइफ में कोई जरूरत नहीं है या फिर हम कुछ नहीं करेंगेू हम धीरे-धीरे एक दलदल में फंस जाएंगे,
जिसमें हम वो काम नहीं करेंगे जो हमें करनी चाहिए बल्कि आप वो काम करने लगेंगे जो हमें करने पड़ेंगे हम उस काम पर अपना ध्यान नहीं लगाएगे जिसे करना हमें अच्छा लगता है बल्कि हम उस काम पर ध्यान लगाएंगे जिसे करना हमारी मजबूरी बन जायेगी ।
इसी तरह समय बीता चला जाएगा और हम बेसहारा हो जाएंगे हमारी लाइफ बत से बत्तर हो जाएंगी,
हमारे पास ना तो टाइम की फ्रीडम होंगी और ना ही पैसों की फ्रीडम होंगी बस हम एक गुलाम बनकर रह जाएंगे ।
अगर हमें अपनी लाइफ को बत्त से बत्तर नहीं बनाना है, और बेहतर से बेहतरीन बनाना है तो हमें आज से ही अच्छी आदतों (Good habits) को, अच्छी चीजों को, अच्छे लोगों को चुनना होगा तभी हम अपनी लाइफ को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : इंम्प्रूवमेंट सीरीस पार्ट (3) समाज में लड़कियों के प्रति क्या सोच है?
आप नीचे दिए गए विडियो को देखकर अपने जीवन मे बदलाव ला सकते है ।
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियो देखना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंंक पर क्लिक करे –