इस सब बर्बाद क्या करें? : इस दुनिया में कोई भी चीज परमानेंट नहीं है अगर आज दिन है तो आने वाले समय में
रात होगी ही होगी, अभी सर्दियों का मौसम है तो आने वाले समय में गर्मियों का मौसम होंगा ही होंगा, उसी
प्रकार अगर अभी दुख हैं तो आने वाले समय में खुशियां आएंगी ही आएंगी।
|
DRx DEVESH PAL |
DISCUSSION ON TOPIC : सब बर्बाद क्या करें?
आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कोविड के चलते या मार्केट के बड़ते
कंपीटीशन के कारण हमने जितनी भी मेहनत की थी सब बर्बाद हो चुकी है, अब हम क्या करें?
हम बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं, हमें कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है, और हम धीरे-धीरे
डिप्रेशन के शिकार होते चले जा रहे हैं।
तो समझने की कोशिश कीजिए कि परेशान सभी है चाहे वह जॉब करने वाला हो या कोई
स्टूडेंट हो या कोई बिजनेस मैन हो, तो सबसे पहले रिलेक्स हो जाइए और इस नेचर का एक
रूल समझिए की, इस दुनिया में कोई भी चीज परमानेंट नहीं है अगर आज दिन है तो आने
वाले समय में रात होगी ही होगी, अभी सर्दियों का मौसम है तो आने वाले समय में
गर्मियों का मौसम होंगा ही होंगा, उसी प्रकार अगर अभी दुख हैं तो आने
वाले समय में खुशियां आएंगी ही आएंगी।
यह भी पढ़ें : Secrets Of Success | DRx Devesh Pal
तो हमें कुछ समय निकालकर अपने साथ समय बिताना है, जब हम अपने साथ
समय बिताएंगे तो ना तो हमारे पास कोई व्यक्ति होगा, और ना ही कोई डिजिटल
प्रोडक्ट होंगा। हमें अपने साथ समय बिताना है और अपने आप पर रिसर्च करनी है और
हमें पता लगाना है कि, क्या हमारे पास कोई ऐसी स्किल है जो हम लोग लोगों को सिखा सकते हैं,
या फिर लोगों की कोई प्रॉब्लम जिसे हम सॉल्व कर सकते है।
अगर हमने हमारी स्किल और लोगों की प्रॉब्लम का पता लगा लिया तो अभी तक जो
हमारी लाइफ में बुरा हुआ है उसे भूलकर हमारी स्किल को लोगों को सिखाने पर,
और लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करने पर फोकस करना है।