Advance Body Language : Tips In Hindi ||

 

Advance Body Language : सवालों के लिए है जो हमारे मन
में आते हैं जैसे की अगर जब शादी होती है कौन सी लव मैरिज वाली नहीं लेकिन लव
मैरिज वाली शादी में भी बॉडी लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है ।
Advance Body Language ॥
                                               Feature Image ||

 

Advance Body Language – तो दोस्तों आज हम एक बार इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं आज के टॉपिक

में हम बात करने वाले हैं एडवांस बॉडी लैंग्वेज के बारे में अभी तक

के टॉपिक मैं हमने बॉडी लैंग्वेज की बात की थी

Advance Body Language ||
                                                    Meeting
तो दोस्तों आज हम एडवांस बॉडी लैंग्वेज देखने वाले हैं अब आप कहेंगे कि इसकी
जरूरत क्या है इनकी जरूरत इसलिए है और उन सवालों के लिए है जो हमारे मन
में आते हैं जैसे की अगर जब शादी होती है कौन सी लव मैरिज वाली नहीं लेकिन लव
मैरिज वाली शादी में भी बॉडी लैंग्वेज की जरूरत पड़ती है अगर आप अपना लव पार्टनर
चूस कर रहे हो तो फर्स्ट मीटिंग में आप कैसे जज करोगे कि वह जो person है वह
एडवांस है या नहीं है स्मार्ट है या नहीं है यहां बस ऐसे ही है तो आप यहां कैसे पता करो
 तो अगर अरेंज मैरिज हो रही है तो 10 15 मिनट का ही समय मिलता है तब आप कैसे
पता करोगे कि सामने वाला जो व्यक्ति है वहां स्मार्ट है एडवांस है या नहीं वह झूठ बोल रहा
है सच बोल उसका पर्सनैलिटी टाइप किस टाइप का है तो इन सारी चीजों को
जज करने के लिए आपको एडवांस बॉडी लैंग्वेज पर काम करना होगा

यह भी पढ़ें : Change Your Personality – 4 BODY LANGUAGE TIPS

 तो जब भी आप एडवांस बॉडी लैंग्वेज सीखना स्टार्ट करोगे तो आपको सबसे पहले एक
इंपॉर्टेंट स्किल की जरूरत होती है और वह स्किल होती है ऑब्जरवेशन अगर आपको
ऑब्जरवेशन बहुत अच्छे से करते आता है तो आप अगर किसी भी परसों को दो-तीन मिनट
बहुत ध्यान से देखोगे तो आप ऑब्जेक्ट कर लोगे कि वह इंसान झूठ बोल रहा है या सच बोल
रहा है वह स्मार्ट के एडवांस है या नहीं है उसका पर्सनैलिटी टाइप किस टाइप का है तो इसी
के लिए ऑब्जरवेशन का होना बहुत जरूरी है अब आप कहेंगे केसरिया ऑब्जरवेशन कैसे
आता है तो ऑब्जरवेशन आता है हमारे नॉलेज पर काम करके जो कि हम हर दिन कर रहे हैं
और इसी के साथ अपने आप से क्वेश्चन पूछ कर कि हम लोग क्वेश्चन पूछते हैं कि वह ऐसा ही क्यों
है यह ऐसा ही क्यों है पूछते हैं कि पंखा घूमता है कि मैं घूमने पर हवा ही क्यों देता है तुझे बात क्वेश्चन
करने लग जाते हो तो धीरे-धीरे आपकी ऑब्जरवेशन पावर बढ़ने लग जाती तो अभी हम
ऑब्जरवेशन बढ़ाने पर बात नहीं करते इसके बारे में मैं एक अलग से टॉपिक एक अलग से ब्लॉक बनाऊंगा 
 तो आज के हमारे एडवांस्ड बॉडी लैंग्वेज की जो फर्स्ट स्टेप है वह है 

Advance Body Language || आर्म्स ग्रिप –  

आज हमें ध्यान देना है आर्म्स स्क्रिप्ट के ऊपर मतलब की जो हमारी आम से उसकी
ग्रिप कैसी होनी चाहिए लोग अपनी आर्म्स को कैसे पकड़ते हैं तो आपने देखा होगा कि
कुछ लोग अपने आर्म्स को पीछे ग्रिप करके रखते हैं अपना उनका एक हाथ पीछे
रहता है और एक हाथ उसे हाथ को पकड़े हुए रहता है तो सबसे पहले तो आपको
यही देखना है कि सामने वाले व्यक्ति ने अपने आर्म्स को फ्रंट में रखा है या बेक में
रखा है | अगर उसे परसों ने अपनी आप को बैक साइड में रखा है तो आप समझ
जाओ कि वह पर्सन इनसिक्योर है वह डरा हुआ है वह फ्रस्ट्रेटेड है वह बहुत ज्यादा
कॉन्फिडेंट नहीं है वह आपसे बात नहीं कर सकता है नेगेटिव इमोशंस उसके मन
में आ रहे हैं , लेकिन अगर मैं बात करूं कि किसी व्यक्ति ने अपने आप उसकी फ्रेंड
में पड़ा हुआ है तो यह पोजीशन यह प्रेजेंट करती है कि वह व्यक्ति कॉन्फिडेंट है
वह बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं है उसके अंदर एक पॉजिटिव एटीट्यूड है पॉजिटिव
इमोशंस तो इस तरह से आप छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर सामने वाले को
जज कर सकते हैं आप यह देख सकते हो कि वह स्मार्ट
है या नहीं उसका पर्सनैलिटी टाइप क्या है

The Dilating And Contractile Of Pupils –

Advance Body Language
                                                              EYE
 दूसरे टिप कि हम बात करते हैं तो वह है The Dilating And Contractile Of Pupils तो
यह जो Pupils है यह आंखों के अंदर वाला पार्ट्स होता है तो डायलेटिंग का मतलब होता है
फैलना और कांट्रैक्टाइल का मतलब होता है सिकुड़ना में तो यहां आपको याद
रखना है के सामने वाले पर्सन की जो पिंपल्स है वह डायलेट की जा रही है डायलेट
हो रही है तो इसका मतलब सामने वाला आपसे बात करने में इंटरेस्टेड है |
कई बार ऐसा होता है कि हमें पता ही नहीं चलता है कि हम जिससे बात कर
रहे हैं वह हमसे बात करने में इंटरेस्टेड है भी या नहीं वह बोर तो नहीं हो रहा है
लेकिन हम अपनी बातें किए जाते हैं किए जाते हैं और वह person बोर
होता है तो ऐसा करने से यहां आपकी वैल्यू डाउन होती है तो आपको हमेशा ध्यान
देना है की जो आंखें हैं वह फैल रही है या सिकुड़ रही है अगर आपके फैल रही है
तो मतलब सामने वाला परसों हमारी बातों में इंटरेस्टेड है लेकिन अगर आंखें
सिकुड़ रही है तो समझ जाओ कि वहां परसों आपकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं है। 

Eyebrow face –

Eyebrow ||
                                                            Eyebrow ||
 इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर हम बात करते हैं Eyebrow face par तो यह किस
लिए होता है तो यह होता है लॉन्ग डिस्टेंस हेलो के लिए मतलब की कोई अगर आपसे
थोड़ा दूरी पर है तो आप उसको कैसे हेलो बोलोगे तो इसके दो तरीके होते हैं हेलो
बोलने के जो गुड मैनर्स में आते हैं सबसे पहले तो हम बात करते हैं कि आइब्रो यह
सामने वाले पर्सन को देखकर ऊपर की ओर उठेगी और दूसरी अगर हम बात करें
तो आपकी प्यारी smile और इसमें भी आपको आपकी आइब्रोज स्माइल के साथ
थोड़ी ऊपर उठनी है तो यह जो दो बातें मैंने बताइए एडवांस बॉडी लैंग्वेज टाइप में
आती है तो जब आप ऐसा करते हो तो यह एडवांस पर्सनालिटी में आता है यह हर कोई
नहीं करता है जैसे कि जो डरा हुआ व्यक्ती होता है जो अंडरकॉन्फिडेंट होता है तो
वह जो है बिना इस्माइल के बिना आइब्रो सुपर किए दूर से ही चिल्लाने लगेगा और
बहुत पूरी तरह से चिल्लाया तब सारे लोग उसी की ओर देखने लग जाएंगे
तो इसलिए आपको ऐसा नहीं करना है | 

The Rising and lowering of Eyebrow –

Eyebrow ||
                                                Eyebrow ||
 इसके बाद अगर हम नेक्स्ट टिप की बात करें The Rising and lowering of Eyebrow तो
इसमें राइजिंग का मतलब है कि हमारी जो आइब्रो है वह कैसी होगी up होगी उपर होंगी
और लोविंग का मतलब है कि डॉ होगी मतलब की नीचे की ओर आएगी तो इसमें होता
क्या है कि अकॉर्डिंग टू सिचुएशन आपको आइब्रोज कभी-कभी ऊपर करनी होती है तो
कभी-कभी नीचे करनी होती है | और जब आपके ऊपर नीचे का खेल समझ जाते हो की
आपको आइब्रो का ऊपर करनी और कब नीचे करनी है तब आपके पास एक एडवांस बॉडी
लैंग्वेज आ जाती है तो हम लोग यहां बात करते हैं कि अगर कोई परसों अपने आइब्रो
को ऊपर कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह परसों डोमिनेंट है मतलब की प्रभावी
है जैसे कि वह बात करेगा तो सब लोग सुनेंगे तो जैसे अगर कोई सरप्राइजिंग मोमेंट होता
है तो व्यक्ति उसमें अपनी आइब्रोज ऊपर उठाता है तो अगर आपको किसी को
जज करना है तो आप उसकी आइब्रोज को देखकर जज कर सकते हो कि वह किस
टाइम पर अपनी आइब्रोज को उपर जा रही हैं अब हम बात करते हैं लोविंग की
जब किसी व्यक्ती की जो आइब्रो है जब डाउन आती है मतलब के नीचे आती है तो
आपको समझ जाना है कि वह अपने आप को सबमिट कर रहा है
मतलब कि वह की बात से सहमत है ।

Eyelid blinking –

 इसके बाद अगले टिप कि हम बात करते हैं eyelid blinking की तो आईलेट्स का मतलब होता
है पलके और ब्लैंक का मतलब होता झपकाना तो अगर यह जो पलके हैं यह बार-बार बंदबुद्ध मतलब
की चालू बंद हो रही है खुल रही है बंद हो रही है तो इसी को हम ब्लिंकिंग कहते हैं तो आपको यही ध्यान
देना है कि जो आईलेट्स है वह बंद चालू हो रही है या नहीं अगर यह ब्लैंक हो रही है मतलब समझ
जाओ कि सामने वाला आपसे बात करने में इंटरेस्टेड है | और अगर कोई person अपनी आईलिड्स
को थोड़ा भी ब्लैंक नहीं करता है तो आप समझ जाओ कि वह आपकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं है |
तो इस तरह से आपको चेक करना है कि कौन सा व्यक्ति आपकी बातों में इंटरेस्टेड है
और कौन सा व्यक्ति आपकी बातों में इंटरेस्टेड नहीं है | 
 तो इस तरह से अगर आप इन पांचो टिप्स पर वर्क करके इनका अच्छे से फॉलो करते हो तो आप किसी
भी व्यक्ति को जज कर सकते हो वो भी बहुत कम टाइम में || 

Advance Body Language : तो अगर आप इस ब्लॉग का वीडीवो

देखना चाहते है और Advance Body Language को समझना चाहते है

तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे । 

Advance Body Language ॥

 

 

https://youtu.be/Hvhm_4MU0Ks?si=_ot2egZ8E-nV7f89

Leave a comment