Life Learning Series : ज्‍यादा की आदत |

 

Life Learning Series : सभी को अपने लाइफ में कोई भी चीज ज्यादा से ज्यादा चाहिए, बचपन से ही हमारा माइंडसेट है
ज्यादा यानी कि अच्छा, हमें रहने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा जगह चाहिए

Life Learning Series | Thumbnail
Life Learning Series | Thumbnail

 

ज्‍यादा की आदत : Life Learning Series |

 तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं “ज्यादा” के बारे में, तो आज

 

 

More /ज्‍यादा
More /ज्‍यादा

 

 सभी को अपने लाइफ में कोई भी चीज ज्यादा से ज्यादा चाहिए, बचपन से ही हमारा माइंडसेट है
ज्यादा यानी कि अच्छा, हमें रहने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा जगह चाहिए, हम काम भी करते हैं
तो बहुत ज्यादा करते हैं दिन रात बस काम ही करते रहते हैं, हम पढ़ते भी बहुत ज्यादा है और आराम भी
 

 

Money
Money

 

 बहुत ज्यादा करते हैं, हम मस्ती भी बहुत ज्यादा करते हैं और हमें अपनी लाइफ में पैसे भी बहुत ज्यादा
चाहिए और हमें अपने लाइफ में खाना भी बहुत ज्यादा चाहिए। 
 

 

Mindset | Life Learning Series
Mindset | Life Learning Series
Life Learning Series : मानसिकता | इसी मानसिकता के साथ हम लोग बड़े हो जाते हैं और
अब यह ज्यादा हमारी आदत बन जाती है इसी आदत की वजह से हम डिसाइड ही नहीं कर पाते हैं
कि हमें किस काम में ज्यादा समय और एनर्जी लगानी है और किस काम में हमें कम समय और
एनर्जी लगानी है, हम सभी कामों में अपना समय
 

यह भी पढ़ें : Life Goal | Drx Devesh Pal

Energy
Energy

 

 और एनर्जी लगाने लगते हैं जिस कारण हम अपने जीवन के लक्ष्य यानी की गोल पर अपना हंड्रेड परसेंट
नहीं दे पाते हैं और अपने गोल को पूरा नहीं कर पाते हैं और मानसिक लेवल पर भी बीमार पड़ जाते हैं

 

Alone | Life Learning
Alone | Life Learning

                             

 Life Learning Series : मानसिकता | 

अगर हम ज्यादा वाले मानसिकता को छोड़ दें और कुछ समय अकेले बिताने लगे और अच्छी नींद लेने लगे,

कोई सपोर्ट गेम खेलने लगे और अपने जीवन में से फालतू कामों को पहचान कर उन्हें अपने लाइफ से निकाल दे तो हम,

 

 

Goal | Life Learning Series
Goal | Life Learning Series

 

 अपने लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लेंगे, और मानसिक लेवल पर भी स्वस्थ रहेंगे और लाइफ में
भी इंजॉय करेंगे ज्यादा के चक्कर में हम लोग आधा भी इंजॉय नहीं कर पाते हैं, तो ज्यादा वाली
मानसिकता को छोड़ कर हम अपने गोल को अचीव कर सकते हैं।
 

 

तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचेे दिए गए लिंंक पर क्लिक करें – 

 
 
 
 
              THANKS FOR READING

 

 

Leave a comment