|
DRx DEVESH PAL |
Personality Development Tips : तो दो्स्ताे आज हम बात करने वाले है एक और
इंपोर्टेंट टॉपिक पर बॉडि लेंगवेज पर इस टॉपिक पर हम पहले के टॉपिक पर भी बात कर चुके है
बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर चुके है लेकिन अभी भी इसके बारे मे बहुत कुछ
जानना बहुत समझना बाकी है।
तो आइए हम बात करे बॉडि लेंगवेज की तो हम लोग पूरे फेस की बात कर चुके है
इसके बाद हम बात कर चूके है सोल्डर की चेस्ट की और फेस एक्सप्रेसन्स की तो बहुत सारी
बाते हम इस कर चुके है। तो दोस्तो हम बात कीये थे की हमारे सोल्डर और चेस्ट कैसी
होनी चाहिए तो ओपन होना चाहिए।
Hands ||
इसके बाद हम बात करते है हाथों की,की हमारे हाथ कैसे होने चाहिए तो आपको ये याद रखना है
की हाथ के ओपन होने चाहिए मतलब की बंद नहीं रखना है कुछ लोग बात करते समय हाथो
को ऐसे रखते है जैसे लड्डू छिपा के रखा होंगा। या कुछ लोग अपने हाथो को।ऐसे रखते है जैसे
विमल या तंबाकू घस रहे हो। तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको अपने हाथ को हमेशा ओपन रखना है।
तो बातो के अकॉर्डिग आपको हैंड मूवमेंट करते आना चाहिए और हैंड मूवमेंट भी लिमिट में होना चाहिए
हैंड मूवमेंट सोल्डर लेवल तक ही होना चाहिए इससे बाहर नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ेर : हमारा Mind कैसे काम करता है ?
इसके बाद हम लोग बात करते है लेग्स की मतलब की पैरो के बारे में तो दोस्तो लेग्स/पैर
खुले होने चाहिए बंद नहीं होने चाहिए मतलब की आपके पैर भी आपके सोल्डर लेवल पर होना चाहिए।
बहुत ज्यादा खुले भी नही होने चाहिए और बहुत ज्यादा चिपके या बंद भी नही होना चहिए।
तो ऐसा करके आप लोगो को अपने और आकर्षित कर सकते हो।
देखो अधिकतर लोग यही गलती करते है और फिर कहते है की मेरी बात कोई नहीं सुनता है
कोई ध्यान नहींदेता है। तो इसलिये आपको करना क्या है कि जब भी आप सामने वाले
से बात कर रहे हो तो आपको फेस टू फेस बात करनी है, सामने वाले
के फेस को मैच करके बात करनी है ।
कई बार हम लोग क्या करते हैं कि हम अपने काम में लगे रहते हैं बात करते हैं
कहने का मतलब है कि आप बात तो कर रहे हैं पर फेस टू फेस नहीं फेस मैच नहीं कर रहे है,
ऐसा करने से आपके बातो की वैल्यू नही होंगी, इसलिय आपको हमेशा फेस टू फेस बात करनी हैं
फेस मैच करके बात करनी है । जब आप सामने वाले बरसों से फेस टू फेस बात करेंगे तभी
आपकी बॉडी लैंग्वेज दिखेगी आपके फेस एक्सप्रेशंस शो होंगे आपके इमोशन शो होंगे
यह भी पढ़े : हमेशा खुश कैसे रहे।
Energy ||
यह हमारे लिए बहुत इंपॉर्टेंट है, आपके बॉडी में एक एनर्जी होनी चाहिए, एनर्जी लेवल को
हमेशा हाई रखना हैं। ऐसे नहीं कि बॉडी लैंग्वेज तो आप सिख गये हो लेकिन जब आप किसी से बात कर रहे
हो तो आपका एनर्जी लेवल कम हों, ऐसा करने से सामने वाले को आपके बातों में कोई इंट्रेस्ट नहीं आएगा,
इसीलिए आपके बॉडि लैंग्वेज में एक हाई एनर्जी होनी चाहिए।
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें –