अब, आपको अगर आप कोई कोम्पेटेटीव ईग्जाम की तैयारी
कर रहे है तो आपको उस चेप्टर के MCQ लगाने है और अगर आप स्कूल
या कॉलेज मे है तो आपको उस चेप्टर के IMP प्रश्न देख लेना है ।
अगर आप कीसी काम्पेटेटीव ईग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको MCQ कैसे लगाने है ? तो आपको करना ये है कि आपको उस चेप्टर के सारे MCQ लगा लेने है हम लोग क्या करते है की उस चेप्टर मे जीतने MCQ होते है उतने ही MCQ लगाते है तो आपको ऐसा नही करना है आपको आपके पास उस चेप्टर से रिलेटेड जीतनी भी BOOKS है |
उन सारी BOOKS सेे आपको MCQ लगा लेने है, और अब आपको क्या करना है कि लास्ट 10 यीयर के MCQ लगा लेनेे है अधिकतर स्टुडेंट ये नही करते है । इससे फायदा क्या होंगा कि लास्ट 10 यीयर से जो MCQ आ रहे हैं, तो आपको पता चल जायेंगा कि किस टॉपिक से कौन सा पार्ट इंपोर्टेंट है और कौनसा नही, अब जब आपने एमसीक्यू लगा लिया है तो
Summarize
उसके बाद आपको चैप्टर को समराइस करना है मतलब की
संक्षेप में लिखना है, संक्षेप में लिखने का मतलब है की आपने जो एमसीक्यू लगाए हैं
तो आपको पता चल जाएगा कि उस चैप्टर का कौन सा पार्ट इंपॉर्टेंट है और
कौन सा पार्ट इंपोर्टेंट नहीं है, हो सकता है कि कोई पार्ट पहले इंपॉर्टेंट था
लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है वह पार्ट इंपॉर्टेंट नहीं है या फिर एैसा हो
सकता है कि कुछ पार्टो से क्वेश्चन पहले नहीं आते थे लेकिन अब आ रहे हैं,
आपको शॉर्ट नोट बनाने हैं शॉर्ट नोट का मतलब यह नहीं कि आप बहुत
सारा लिखो और बहुत मोटी मोटी बुक्स के शॉर्ट नोट बनाओ,
शॉर्ट नोट का मीन शॉर्ट से शॉर्ट (Whithout Diagram) शॉर्ट नोट जब आप बना रहे हो
तो उसमें डायग्राम नहीं होने चाहिए आपको कोई डायग्राम नहीं बनाने है क्योंकि
डायग्राम पहले से आपके माइंड में है, अब आप यहां पर सिर्फ टर्मोलॉजी
का यूज करोगे सिर्फ इंपॉर्टेंट चीजों का यूज करोगे, तो यह शार्ट नोट जो है
जहां आप के आठ से 10 पेज लगते है पूरे चैप्टर को कंप्लीट करने में, शॉर्ट नोट
बनाओगे तो A4 साइज के एक या दो पेज लगेंगे आपको तो वह एग्जाम के समय
आप ईजिली रीड कर पाओगे ।
तो आप शॉर्ट नोट बनाने के बाद आपको
क्या करना है, आपको माइक्रो नोट्स बनाने हैं माइक्रो नोट्स का मतलब
यह है कि ( Self understanding) मतलब यह नोट्स ऐसे होंगे कि
जिससे सिर्फ और सिर्फ आप समझ पाओगे और कोई नहीं समझ पाएगा,
तो उम्मीद है कि यह सारी चीजें आपको समझ आई होंगी तो अगर आप इन
सारी चीजों को यूज करते हो तो आप किसी भी चैप्टर पर मास्टरी हासिल कर सकते हो।
तो अगर आप इस ब्लाॅग का विडियो देखना चाहते है और किसी भी चेप्टर को पढ़ने का सही तरीका क्या है ? इस टॉपिक को समझना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें –