किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है ?

किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है : भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है? अगर हम लोगो ने इस बात को समझ

लिया कि कीसी भी चेेेेप्‍टर को पढ़ने का सही तरीका क्‍या है,

किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है ? feature Image ||
Feature Image ||

DRx Devesh Pal

 

Discussion On Topic : किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है  || 

तो दोस्‍तो आज हम एक और इंम्‍पोर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले है कि किसी

भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है? अगर हम लोगो ने इस बात को समझ

लिया कि कीसी भी चेेेेप्‍टर को पढ़ने का सही तरीका क्‍या है,

किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है || Readig ||
Reading ||

तो हम तो उस चेेप्‍टर पर हम मास्‍टरी हासिल कर लेंगे और किसी भी

इग्‍जाम मे अगर उस चेेेेप्‍टर से कोई भी सवााल आया तो हम इसीली उसे

साल्‍व कर लेेगे तो चलिए हम समझने की कोशिश करते है कि  किसी भी

चेप्‍टर को पढने का सही तरीका क्‍या होता है । तो चलिए शुरू करते है – 

 

Foundation/आधार तैयार करना

किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने के लिए आपको सबसेे पहले आपको
उस चेप्‍टर का Foundation/आधार तैयार करना है, और हम यही
नही करते है स्‍टुडे़ट अधिकतर यही गलती करते है कि उस चेप्‍टर का Foundation
तैयार ही नही करतेे है, अगर हम घर भी बनाते है तो पहले आधार तैयार करते है
तो अब बात आती है की आधार कैसे तैयार करना है, तो सबसे पहले आपको ये
राइट डाउन करना है कि उस चेप्‍टर मे कितने टाॅपिक हैै,
तो हमे एक पेन काॅपी लेना है,
किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है || wright On paper ||
Write On paper |

 

 और उस चेप्‍टर के टॉपिक और सबटॉपिक लिख लेना है तो अब ये हमारे
चेप्‍टर का Foundation तैयार हो जायेंगा तो अब इससे होगा ये कि जब
आप चेप्‍टर देखो तो आपको ये पता चल जायेंगा कि आपकाेे कितना मटेरियल
पढना है और कितना मटेरियल नही पढना है कितने दिन लगेंगे, कितना
समय लगेंगा ये आपको पता चल जायेंगा । 
 

यह भी पढ़ें : Brain और Mind मे क्‍या अंतर है ?

डिटैल स्‍टडी –
इसके आगे कि स्‍टेप की हम बात करे तो हमे करना ये है कि एक-एक टाॅपिक  काेे
लेते हुुए पूरे चेप्‍टर की डिटैैल स्‍टडी करनी है । अब ये डिटैल स्‍टडी कैैैसे करनी है ?
तो इस बारे मे पहले ही एक टाॅॅॅपिक मे बात कर चुुुके है उसका नाम है,
हम पढ़ा़ई करे या स्‍टडी अगर आपने वो टॉपिक नही पढ़ा़ ये तो एक बार
वो जरूर पढ़ेे, तो डिटैल स्‍टडी का मतलब ये की आप डिफरेंट सोर्स से डाटा कलेक्‍ट करे ।

 

किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है || Data collection for reading ||
Data collection For Reading ||
रिडिंग / Reading 
                                    अब जब आप स्‍टडी कर लोंगे तो अब  आपको रिडिंग करना है बूक उठाना है
और उस चेप्‍टर की रिडिंग कर लेना है, बहुत सारे लोग क्‍या करते है कि
पहले रिडिंग करते है, मैने आपको पहले भी बताया था की जब भी
हमारा माईंड किसी भी चीज का पहले बार पड़ता है तो वो  उसको उतने अच्‍छे
से समझ नही आता है, तो इसलिए आपको सबसे पहले डिटैल
स्‍टडी करनी और फीर रिडिंग करना है

Study / Reading ||
Study / Reading ||

 

 अगर आप पहले रिडिंग करते है तो आपको 80-90% वो चेप्‍टर समझ ही नही आयेंगा और
आप बोर हो जावोंगे और आपका पढ़ने मे मन नही लगेंगा और आप बोलेंगे की
अब मै चेेेेप्‍टर ही छोड़ देता हॅुॅु तो इसलिए पहले आपको डिटैैल स्‍टडि करनी है
और फिर रिडिंग करनी है, और जब आपने स्‍टडी भी
कर ली और रिडिंग भी कर ली तो 
 
 

यह भी पढ़ें : Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं ||

MCQ/QUESTION
        अब, आपको अगर आप कोई कोम्‍पेटेटीव ईग्‍जाम की तैयारी
कर रहे है तो आपको उस चेप्‍टर के  MCQ लगाने है और अगर आप स्‍कूल
या कॉलेज मे है तो आपको उस चेप्‍टर के  IMP  प्रश्‍न देख लेना है ।  

 

किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है || Make Imp question and mcq ||
Make Imp Question And MCQ ||

 

अगर आप कीसी काम्‍पेटेटीव ईग्‍जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको MCQ कैसे लगाने है ? तो आपको करना ये है कि आपको उस चेप्‍टर के सारे MCQ लगा लेने है हम लोग क्‍या करते है की उस चेप्‍टर मे जीतने  MCQ होते है उतने ही MCQ लगाते है तो आपको ऐसा नही करना है आपको आपके पास उस चेप्‍टर से रिलेटेड जीतनी भी BOOKS है | 
उन सारी BOOKS सेे आपको MCQ लगा लेने है, और अब आपको क्‍या करना है कि लास्‍ट 10 यीयर के  MCQ लगा लेनेे है अधिकतर स्‍टुडेंट ये नही करते है । इससे फायदा क्‍या होंगा कि लास्‍ट 10 यीयर से जो MCQ आ रहे हैं, तो आपको पता चल जायेंगा कि किस टॉपिक से कौन सा पार्ट इंपोर्टेंट है और कौनसा नही, अब जब आपने एमसीक्यू लगा लिया है तो
Summarize
         उसके बाद आपको चैप्टर को समराइस करना है मतलब की
संक्षेप में लिखना है, संक्षेप में लिखने का मतलब है की आपने जो एमसीक्यू लगाए हैं
तो आपको पता चल जाएगा कि उस चैप्टर का कौन सा पार्ट इंपॉर्टेंट है और
कौन सा पार्ट इंपोर्टेंट नहीं है, हो सकता है कि कोई पार्ट पहले इंपॉर्टेंट था
लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है वह पार्ट इंपॉर्टेंट नहीं है या फिर एैसा हो
सकता है कि कुछ पार्टो से क्वेश्चन पहले नहीं आते थे लेकिन अब आ रहे हैं,

Question Analysis ||
Questions Analysis ||
 

यह भी पढ़ें : How To Make Good Habits : Drx Devesh Pal ||

 तो आपको पता चल जाएगा, हो सकता है कि इस चैप्टर का वेटेज पहले कम था
अब ज्यादा हो, तो यह एक्सपीरियंस आपको कहां से होगा, तो एमसीक्यू से होगा
तो उसके अकार्डिग आप चैप्टर को समराइस कर लोगे। समराइज का मींस क्या है
कि आप उस चैप्टर का इंपॉर्टेंट मटेरियल निकाल पाओगे, कि उस चैप्टर में
इंपोर्टेंट मटेरियल क्या है, मतलब कचरा आप हटा दोगे । इसके बाद हम आगे
बढ़े तो आपको समरी बनाने के बाद क्या करना है, तो
 

यह भी पढ़ें : How To Make Good Habits : Drx Devesh Pal ||

Shorts Notes
 
      आपको शॉर्ट नोट बनाने हैं शॉर्ट नोट का मतलब यह नहीं कि आप बहुत
सारा लिखो और बहुत मोटी मोटी बुक्स के शॉर्ट नोट बनाओ, 
किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है || Bools Shorts Notes||
Books Shorts Notes ||

 

शॉर्ट नोट का मीन शॉर्ट से शॉर्ट (Whithout Diagram) शॉर्ट नोट जब आप बना रहे हो
तो उसमें डायग्राम नहीं होने चाहिए आपको कोई डायग्राम नहीं बनाने है क्योंकि
डायग्राम पहले से आपके माइंड में है, अब आप यहां पर सिर्फ टर्मोलॉजी
का यूज करोगे सिर्फ इंपॉर्टेंट चीजों का यूज करोगे, तो यह शार्ट नोट जो है
जहां आप के आठ से 10 पेज लगते है पूरे चैप्टर को कंप्लीट करने में, शॉर्ट नोट
बनाओगे तो A4 साइज के एक या दो पेज लगेंगे आपको तो वह एग्जाम के समय
आप  ईजिली रीड कर पाओगे ।
तो आप शॉर्ट नोट बनाने के बाद आपको
क्या करना है, आपको माइक्रो नोट्स बनाने हैं माइक्रो नोट्स का मतलब
यह है कि ( Self understanding) मतलब यह नोट्स ऐसे होंगे कि
जिससे सिर्फ और सिर्फ आप समझ पाओगे और कोई नहीं समझ पाएगा,
 

तो उम्मीद है कि यह सारी चीजें आपको समझ आई होंगी तो अगर आप इन

सारी चीजों को यूज करते हो तो आप किसी भी चैप्टर पर मास्टरी हासिल कर सकते हो।

 

तो अगर आप इस ब्‍लाॅग का विडियो देखना चाहते है और किसी भी चेप्‍टर को पढ़ने का स‍ही तरीका क्‍या है ?  इस टॉपिक को समझना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें – 

               THANKS FORREADING

Leave a comment