|
DRx Devesh Pal |
तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि पढ़े-लिखे अनपढ़ लोगों के सवाल क्या होते हैं ?
Discussion On Topic : पढ़े-लिखे अनपढ़ो के सवाल ||
जब भी आप ट्रेन में होते हो या बस में होते हो तो लोग आपको मिल ही जाते हैं जो
आपसे कुछ सवाल पूछते हैं जैसे कि बेटा कौन सी डिग्री लिए आपने आप कहां
नौकरी करते हो और आपकी तनख्वाह कितनी है,
अब आपकी तनख्वाह तो बहुत कम होती है लेकिन फिर भी आप डरते डरते झूठ
बोल देते हो कि 20000 रू है, तो उनका अगला सवाल होता है कि, अरे बेटा 20 तो ठीक है,
ऊपर से कितना कमा लेते हो तो अब आप ये बोल भी नहीं सकते हो, सच भी
नहीं बोल सकते हो और झूठ भी नहीं बोल सकते हो,
तब इनका अगला सवाल होता है कि बेटा 20000 में होता क्या है, कुछ और नौकरी
देख लो अब आप यह सोचते हो कि यही तो बड़ी मुश्किल से मिली है।
फिर ये दूसरे अगर इनको दूसरा कोई व्यक्ति मिलता है तो उनसे कहते हैं, बेटा क्या पढ़
रहे हो फिर वह बच्चा बताता है कि BE कर रहा हुं या कोई भी कोर्स कर रहा हूं,
तो उसे कहते हैं कि बेटा फटा फट अच्छे से पढ़ाई कर लो
तो अच्छी नौकरी मिल जाएगी तो जीवन अच्छा चलेगा, तो ऐसे लोग ही जो है
अधिकतर लोगों की माइंड की कंडीशनिंग ही गलत की जाती है, कि इनकी
कंडीशनिंग हो जाती है अधिकतर लोगों की, कि अच्छा जीवन तभी चलेगा
जब नौकरी होगी पास में, अगर आपके पास नौकरी नहीं होंगी तो
यह भी पढ़ें : Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं ||
आपका जीवन अच्छा नहीं चलेगा इसीलिए ज्यादातर लोग जो है नौकरी के पीछे भागते हैं,
वह अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं, बहुत कुछ अच्छा कर
सकते हैं बहुत ज्यादा स्किल होती है लेकिन माइंड की कंडीशनिंग की वजह से
अधिकतर लोग सिर्फ और सिर्फ नौकरी के पीछे भागते हैं।
याद रखें अपने स्किल को पहचानिए आपके स्ट्रैंथ को पहचानिए कि आप क्या
कर सकते हो, आप लाइफ में बहुत कुछ कर सकते हो क्योंकि हर किसी व्यक्ति के पास
कोई ना कोई स्कूल जरूर होती है तो उसे पहचानिए और उस पर काम
कीजिए तो आप लाइफ में बहुत कुछ अच्छा करोगे ।
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचेें दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
THANKS FOR READING