प्रॉब्लम को सॉल्व करने का तरीका : प्रोब्लम को सॉल्व करने के तरीके
क्या हो सकते है? तो जब भी हमारी लाइफ में प्राॅब्लम्स आती है
तो हमारे माइंड में प्रॉब्लम का लेवल बहुत ज्यादा बड़ जाता है
|
Drx Devesh Pal |
Discussion On Topic : प्रॉब्लम को सॉल्व करने का तरीका ||
दोस्तों आज हम लोग एक और इर्म्पोटेन्ट टॉपिक पर बात करने वाले है
कि किसी भी प्रोब्लम को सॉल्व करने के तरीके क्या हो सकते है? तो जब भी
हमारी लाइफ में प्राॅब्लम्स आती है तो हमारे माइंड में प्रॉब्लम का लेवल
बहुत ज्यादा बड़ जाता है
ऐसा इसिलिए होता है क्युंकि हमारे माइन्ड में एक ट्रिगर पॉइन्ट होता है जब भी हमारी
लाइफ मेंं खुशियां आती है तो खुशी का लेवल बड़ जाता है जब भी हमारी लाइफ
में दु:ख आता है तो दु:ख का लेवल बहुत ज्यादा बड़ जाता है ठीक इसी तरह जब
हमारी लाइफ में प्रॉबलम्स आती है तो हमारे माइन्ड में प्रॉबलम्स का लेवल भी
बहुत बड़ जाता है । हमारी लाइफ में एक टाइम में एक ही प्राॅब्लम आती है
लेकिन हमारा माइन्ड पास्ट में जितनी भी प्रॉब्लम्स थी
उन सारी प्रॉब्लम्स को एक साथ जोड़ने लगता है
यह भी पढ़ें : Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं ||
तीसरी स्टेप में हमें प्लान बनाना है और उसे पेपर पर नोट डाउन करना है
और लिखना है कि हम इस प्रॉब्लम को कब सॉल्व करने वाले है
कहा सॉल्व करने वाले है और कैसेे सॅाल्व करनेे वाले है फिर हमें पता लगाना है
कि इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हमें किन किन चिजों की
आवश्कता होगी ; उन्हें इकठ्ठा करना है । क्या इस प्रॉब्लम को सॉल्व
करने के लिए कोई व्यक्ति हमारी मदद कर सकता है उससे सम्पर्क करना है ।