बेहतर से बेहतरीन कैसे बने? : आज हम बात करने वाले हैं कि बेहतर से बेहतरीन कैसे बने? तो कुछ टिप्स है
जिन्हें फॉलो करके हम बेहतर से बेहतरीन बन सकते हैं।
|
DRx DEVESH PAL |
Discussion On Topic : बेहतर से बेहतरीन कैसे बने? ||
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि बेहतर से बेहतरीन कैसे बने? तो कुछ टिप्स है
जिन्हें फॉलो करके हम बेहतर से बेहतरीन बन सकते हैं।
1). इंक्रीज नॉलेज –
हम जिस भी फील्ड में वर्क कर रहे हैं हमें उस फिल्ड में नॉलेज बढ़ाने की जरूरत है,
हमें अपनी फील्ड की डिटेल नॉलेज होनी ही चाहिए। अब हमारे माइंड में सवाल आता है
कि हम अपनी फील्ड के नॉलेज को कैसे बढ़ा सकते हैं।
तो हम अपनी फील्ड रिलेटेड बुक पढ़ सकते हैं, यह वीडियोस देख सकते हैं
या उन लोगों के साथ टाइम स्पेंड करके हम अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं
जिन्हें हमारे फील्ड के डिटेल नॉलेज हो। तो जिस दिन हम अपने नॉलेज को
बढ़ा लेंगे उसी दिन से हम बेहतर से बेहतरीन बनने के सफर को स्टार्ट कर देंगे।
2). हार्डवर्क
सफलता हार्ड वर्क मांगती है इसलिए हमें कंटिन्यूड हार्ड वर्क करते रहना है
क्योंकि अगर हमने अपने नॉलेज को बढ़ाने में 20 से 30 साल लगा दिए तो
हमारे सफलता के चांसेस बहुत कम हो जाते है इसलिए हमें बहुत ज्यादा
हार्ड वर्क करना है आप जल्द से जल्द हमारे नॉलेज को बढ़ाना है,
तभी हम बेहतर से बेहतरीन बन पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Secrets Of Success | DRx Devesh Pal
3). एक्शन –
अगर हमने बहुत जल्दी बहुत ज्यादा नॉलेज बढ़ा भी लिया लेकिन हम अपने
नॉलेज के अकॉर्डिंग एक्शन नहीं ले रहे हैं तो हम लाइफ में कभी सफल नहीं हो सकते,
इसलिए हमें अपने नॉलेज को यूज करते हुए ही एक्शन लेना है।
इसीलिए श्रीमद् भगवत गीता में श्री कृष्ण जी कहते हैं
इसलिए हमें अपने नॉलेज को यूज करते हुए एक्शन लेना है तभी हम बेहतर से बेहतरीन बन पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Aura : How To Clean Aura || DRx Devesh Pal
4). पेशेंस –
सफलता हमें 1 दिन में नहीं मिलती इसलिए हमें कंटिन्यूड मेहनत करते रहना
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियों देखना चाहतें है और बेहतर से बेहतरीन कैसे बने?
को समझना चाहते है तो निचे दिए गए पर क्लिक करें –
THANK’S FOR READING