Life Goal | इस दुनिया में बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं है कि उन्हें लाइफ में करना क्या है
उनकी लाइफ का गोल क्या है, उनके लाइफ का परपस क्या है बस ऐसे ही जिए जा रहे हैं और इसी तरह समय बीतता जा रहा है
|
DRx Devesh Pal |
SO FRIENDS आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं की “अपने लाइफ का गोल क्या है”,
गोल क्लियर क्यो नही होते | Life Goal
दुनिया में बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं है कि उन्हें लाइफ में करना क्या है
उनकी लाइफ का गोल क्या है,उनके life का परपस क्या है बस ऐसे ही जिए जा रहे हैं
और इसी तरह समय बीतता जा रहा है
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज के समय में खाली बैठे रहना लगभग असंभव सा हो गया है
हम पूरे टाइम किसी ना किसी व्यक्ति से घिरे रहते हैं और जब हमें थोड़ा सा खाली समय मिलता है
यह भी पढ़े – डिप्रेशन में जाने की वजह ?
तो हम अपने फोन में कुछ ना कुछ देखने लग जाते हैं और इसी तरह हम कभी अकेले
समय बिता ही नहीं पाते हैं जिसके कारण न तो हम अपने लाइफ का गोल बना पाते हैं और ना ही हमें पता होता है,
कि हमें लाइफ में करना क्या है हम समय के साथ अपने हर रोज के छोटे-छोटे कामों में इतना
उलझ जाते हैं कि हम यह भूल जाते हैं कि हम लोग कर क्या रहे हैं और हमें लाइफ में कहां पर जाना है।
आज भी दुनिया के सबसे ज्यादा सक्सेसफुल लोग ना तो टेक्नोलॉजी का यूज करते हैं
और ना ही ज्यादा लोगों से मिलते हैं यह लोग ज्यादा से ज्यादा अकेले रह कर सोचने का काम करते हैं,
और क्रिएटिव वर्क करते रहते हैं तो अगर हमें भी अपने लाइफ में सक्सेस होना है
तो हमें भी टेक्नोलॉजी का कम से कम यूज करना होगा।
और लोगों की भीड़ से दूर होकर अकेले में समय बिताना होंगा, पर अपना गोल बनाना होगा
अपना परपस क्लियर करना होगा और अपने काम पर फोकस करना होगा
तभी हम अपने लाइफ में सक्सेस को हासिल कर पाएंगे ।
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचेे दिए गए लिंंक पर क्लिक करें –
THANKS FOR READING