किसी भी एग्जाम को कैसे निकाले: 1.किसी परिक्षा को पास करने के लिए हमें पढ़ना क्या है ?ये हमें समझना बहुत जरूरी है
अगर कोई हमें कहे कि तुम्हें डॉक्टर बनाना है तो क्या करना होगा ? सामान्य सी बात है
हमें डॉक्टरी की पढ़ाई करनी होगी, इन्जीनियर बनने के लिए इन्जीनियरिन्ग करनी होगी,
लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता हैै;
|
Drx Devesh Pal |
Discussion On Topic : किसी भी एग्जाम को कैसे निकाले ?
दोस्तों, आज हम एक जरूरी टॉपिक पर बात करने वाले हैै,जिसका नाम है:—किसी भी एग्जाम को कैसे निकाले?
यह भी पढ़ें : हमारा Mind कैसे काम करता है ?
अगर कोई रेल्वे की तैयारी कर रहा हो तो उसे रेल्वे की ही तैयारी करनी
चाहिए अगर SSC की तैयारी करनी हो तो या NEET की तो उसे केवल उन्हीं
पर ध्यान देना चाहिए। तो सबसे पहले हमें स्पष्ट होना चाहिए कि हमें पढ़ना क्या है ?
कैसे करना है यह बात मैं आपको बता चुका हूं। इस प्रश्न का उत्तर कि हमें कैसे
करनी है तैयारी आपको यह मेरे पिछले विडियोंं में मिल जाएगा।
क्या आप खुद से कर सकते हो ? कोई इनस्टीट्युट जॉइन कर सकते हो?
क्या ऑनलाइन कोर्स ले सकते हो ? तो सबसे पहले आपको यह समझना है कि
कैसे कर सकते हैै ? इसके लिए सबसे पहले हमें प्लानिंग करनी है ।
यह भी पढ़ें : How To Stay Motivated || DRx Devesh Pal
दोस्तों के साथ बैठ कर बाते करना कि ये करना है वो करना है ये कोई
अच्छी प्लानिंग नहीं हो सकती इससे केवल डिस्कर्सन मात्र हो सकता है ।
इसके लिए हमें एक कोरा कागज और एक पेन लेना होगा और वो सारी
चीजें लिखनी होगी जो हमें करनी है कि कैसे करनी है कहां से करनी है कौन- कौन
सी चीजें करनी है कौन – कौन से साधन उपलब्ध हैै हमारे पास में जिसका उपयोग
कर हम पढ़ाई कर सके और एग्जाम निकाल सकें। अब क्या पढ़ाना है और
कैसे पढ़ना है के बाद सबसे जरूरी बात आती है कि क्यों पढ़ना है ?
यह भी पढ़ें : How To Make Good Habits : Part 2 ||
तो यहां एक LOVE वाली FEELING जुड़ी़ हुई है या फिर अगर हम हमारे अपने लिए ही
एग्जाम क्लीयर करना चाहे तो क्या कोई स्वयं से प्यार नहींं करता है ।
तो यहां याद रखने योग्य बात है कि LOVE POWER में एक बहुत
बडी बात होती है जिसे हम अक्सर फिल्मों में भी देखा करते है जैसे कोई HERO
किसी फिल्म में बहुत मेेेेहनत करके पैसे कमाता है और हिरोइन को इन पैसे से
\पढ़ाई करने को कहता है अब HEROINE पढ़ाई करती और
अपना एग्जाम क्लीयर भी कर लेती है ।
बात की पढ़ाई करनी तो है, लेकिन पढ़ाई में करना क्या है ? कैसे करना है और
तो अगर आप इस ब्लाॅग का विडियो देखना चाहते है और किसी भी एग्जाम को कैसे निकाले को समझना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें –