किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले ?

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले: 1.किसी परिक्षा को पास करने के लिए हमें पढ़ना क्‍या है ?ये हमें समझना बहुत जरूरी है

अगर कोई हमें कहे कि तुम्‍हें डॉक्‍टर बनाना है तो क्‍या करना होगा ? सामान्‍य सी बात है

हमें डॉक्‍टरी की पढ़ाई करनी होगी,  इन्‍जीनियर बनने के लिए इन्‍जीनियरिन्‍ग करनी होगी,

लेकिन अक्‍सर ऐसा नहीं होता हैै;

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || Feature Image ||
Feature Image ||

Drx Devesh Pal

 

Discussion On Topic : किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले ?

दोस्‍तों, आज हम एक जरूरी टॉपिक पर बात करने वाले हैै,जिसका नाम है:—किसी भी एग्जाम को कैसे निकाले?

 

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || Question ||
           Question ||
और इसका एक सिम्‍पल सा जवाब जो हम सभी को मिलता है -पढ़ाई कर के …..जो
कि हर किसी के द्वारा हमको मिलता है कि अगर एग्जाम निकालना हो तो
पढ़ाई करनी पड़ेगी। अब मालुुम तो सभी को होता है कि अगर एग्जाम निकालना है
तो पढ़ाई तो  करनी पड़ेगी जो एग्जाम की तैयारी कर रहा है उसे भी …लेकिन कैसे ?
अब पढ़ाई तो हर कोई  एस्‍पीरेन्‍ट करता है लेकिन सभी के एग्जाम
नहीं निकलते… तो  ऐसा क्‍या करें कि हमारा एग्जाम निकले??

 

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || Reading ||
Reading ||

 

इसके लिए तिन चीजें समझना जरूरी है: 1.किसी परिक्षा को पास करने के लिए हमें पढ़ना क्‍या है ?
ये हमें समझना बहुत जरूरी है, अगर कोई हमें कहे कि तुम्‍हें डॉक्‍टर बनाना है तो
क्‍या करना होगा ? सामान्‍य सी बात है हमें डॉक्‍टरी की पढ़ाई करनी होगी,
इन्‍जीनियर बनने के लिए इन्‍जीनियरिन्‍ग करनी होगी, लेकिन अक्‍सर ऐसा
नहीं होता हैै; बहुत से लोगों से जब पुछा जाता है कि आप कौन से एग्जाम की
तैयारी कर रहे हो तब उनके पास जवाब होता है हम किसी एग्जाम विशेष
की तैयारी नहीं कर रहे है केवल तैयारी चल रही है अब जो भी एग्जाम निकल जाये ,हम संतुष्‍ट है। 


यह भी पढ़ें : हमारा Mind कैसे काम करता है ?

Mind ||
Mind ||

 

 तो दोस्‍तोंं हमारा मस्तिष्‍क ऐसे काम नहीं करता है । उदाहरण के लिए अगर  हम अपने
किसी दोस्‍त से अपने लिए एक शर्ट मंगवाएं  तो उसका पहला सवाल होगा ..मुझे
शर्ट किस साइज की लानी है? हाफ या फुल ,ट्रेन्‍डींग या फार्मल या पार्टी वियर जैसे
कई सवाल हमसे पूछेे जाएगे । लेकिन जब हम पढ़ाई करना शुरू करते हैै
तो हमारे द्वारा अपने आप से यह नहीं पुछा जाता कि हमें क्‍या पढ़ना हैै ?
तो अब सबसे पहले हमें अपने आप से सवाल करना है कि
हमें क्‍या पढ़ना है ?किस चीज की पढ़ाई करनी है?

 

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || question yourself ||
question yourself ||

अगर कोई रेल्‍वे की तैयारी कर रहा हो तो उसे रेल्‍वे की ही तैयारी करनी

चाहिए अगर SSC की तैयारी करनी हो तो या NEET की तो उसे केवल उन्‍हीं

पर ध्‍यान देना चाहिए। तो सबसे पहले हमें स्‍पष्‍ट होना चाहिए कि हमें पढ़ना क्या है ?              

अब बात आती है कि जो पढ़ना है ,उसे कैसे पढ़े ? यह भी एक जरूरी प्रश्‍न है कि
कैसे पढ़ाई करनी है .. इससे पहले  एक विडियों  इसी चैनल पर आपको मिल जाएगा
कि हमें पढ़ाई करना जरूरी है या स्‍टडी ?  तो हमेंं पढ़ाई नहीं करना
है हमें स्‍टडी करनी है।
 

 

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || Do Study ||
Do Study ||

 

कैसे करना है यह बात मैं आपको बता चुका हूं। इस प्रश्‍न का उत्‍तर कि हमें कैसे

करनी है तैयारी  आपको यह मेरे पिछले विडियोंं में मिल जाएगा।

क्‍या आप खुद से कर सकते हो ? कोई इनस्‍टीट्युट जॉइन कर सकते हो?

क्‍या ऑनलाइन कोर्स ले सकते हो ? तो सबसे पहले आपको यह समझना है कि

कैसे कर सकते हैै ? इसके लिए सबसे पहले हमें प्‍लानिंग करनी है ।

यह भी पढ़ें : How To Stay Motivated || DRx Devesh Pal

दोस्‍तों के साथ बैठ कर बाते करना कि ये करना है वो करना है ये कोई

अच्‍छी प्लानिंग नहीं हो सकती इससे केवल डिस्कर्सन मात्र हो सकता है । 

Discussion ||
Discussion ||

 

 इसके लिए हमें एक कोरा कागज और एक पेन लेना होगा और वो सारी

चीजें लिखनी होगी जो हमें करनी है कि कैसे करनी है कहां से करनी है कौन- कौन

सी चीजें करनी है कौन – कौन से साधन उपलब्ध हैै हमारे पास में जिसका उपयोग

कर हम पढ़ाई कर सके और एग्जाम निकाल सकें।  अब क्‍या पढ़ाना है और 

कैसे पढ़ना है के बाद सबसे जरूरी बात आती है कि क्‍यों पढ़ना है ?

 

किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || Why To Reading ||
Why To Study ||

 

  आखिर क्‍यों पढ़ना है हमें …. ऐसे बहुत से लोग है जो नहीं पढ़ते है उनको शायद
इस बात का अफसोस भी न होता हो  … तो हमें क्‍यों पढ़ना है ? हमारे पास अब क्‍या पढ़ना है
,कैसे पढ़ना है के बाद बारी आती है क्‍यों पढ़ना है ?  यह हर किसी के लिए क्लियर
होना बहुत जरूरी है।हम देखते हैं कि जब कोई बच्‍चा या स्‍टुडेंट जब उसे स्‍कूल
या कॉलेज जाना होता है तो वह सुबह जल्‍दी उठ कर तैयार हो कर अपने निश्चित
समय पर काम पूरा कर स्कूल या कॉलेज पहूंचकर पढ़ाई भी कर लेता है लेकिन
वही बच्‍चा रविवार या जिस दिन छुट्टी् हो ना समय पर उठता है ना पढ़ाई
करता है क्‍योंक‍ि उसे नहीं  मालूम होता कि सुबह जल्‍दी उठना क्‍यों है ?

 

Student have no idea ||
student have no idea ||

 

यह भी पढ़ें : How To Make Good Habits : Part 2 ||

बहुत से लोगों की निंद सुबह नहीं खुलती है क्‍योंकि उन्‍हें पता ही नहीं होता कि सुबह उठ
के करना क्‍या है ? यहां तीसरा प्रश्‍न जो हमारे सामने है कि हमें क्‍यों पढना है
यह क्‍लीयर नहीं हुआ तो हम कोई भी एग्जाम नहीं क्‍लीयर कर पाएगें।
तो यहां आप सभी के लिए एक  टिप्‍स, आप जब भी अपना’ क्‍यों ‘क्‍लीयर करें
इसके साथ अपनी कोई एक Feeling जरूरी जोड़ लें।  बहुत से लोगोंं के
कहना होता है कि हमें अपने पापा के लिए या अपनी मांं के लिए या फिर
अपनी गर्लफ्रेन्‍ड के लिए एग्जाम क्‍लीयर करना है।
किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले || Reading For Anyone ||
Reading For Anyone ||

 

तो यहां एक LOVE वाली FEELING जुड़ी़ हुई है या फिर अगर हम हमारे अपने लिए ही

एग्जाम क्‍लीयर करना चाहे तो क्‍या कोई स्‍वयं से प्‍यार नहींं करता है ।

तो यहां याद रखने योग्‍य बात है कि LOVE POWER में एक बहुत

बडी बात होती है जिसे हम अक्‍सर फिल्‍मों में भी देखा करते है जैसे कोई HERO

किसी फिल्‍म में बहुत मेेेेहनत  करके पैसे कमाता है और हिरोइन को इन पैसे से

\पढ़ाई करने को कहता है अब HEROINE  पढ़ाई करती और

अपना एग्‍जाम क्‍लीयर भी कर लेती है । 

Clear Exam ||
Clear Exam ||
कहने का भाव यह है कि जो LOVE POWER होती है बहुत STRONG होती है।
तो हम देखते है कि किसी भी एग्‍जाम को निकालने के लिए पहली बात जो
सभी के द्वारा हम पर थोप दी जाती है कि पढ़ाई करना है। लेकिन  दूसरी जरूरी
बात की पढ़ाई करनी तो है, लेकिन पढ़ाई में करना क्‍या है ? कैसे करना है और
क्‍यों करना है ? सबसे पहले हमें इन तीनों बातोंं का जवाब ढुंढना होगा
अगर हमें इनके जवाब मिल गये तो हमारे एग्‍जाम को निकलने में भी ज्‍यादा समय नहीं लगेगा। 
 

तो अगर आप इस ब्‍लाॅग का विडियो देखना चाहते है और किसी भी एग्‍जाम को कैसे निकाले को समझना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें –  

           THANKS FOR READING

 

 

 

 

 

Leave a comment