Best 5 Advance Body language Tips : कैसे पता कर सकते हो कि किसी
व्यक्ति में नेगेटिविटी है या पॉजिटिविटी वह नेगेटिव सोचता है या पॉजिटिव सोचता है
वह स्मार्ट है या नहीं है वह मेंटली स्ट्रांग है या नहीं है इमोशनली स्ट्रांग है या नहीं
Contents
hide
तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं एडवांस बॉडी लैंग्वेज
के बारे में और एडवांस्ड बॉडी लैंग्वेज में मैंने बताया था आपको की आपको अगर
इसे सीखना है तो आपको अपनी ऑब्जरवेशन पावर को बढ़ाना होगा ||
Discussion On Topic : Best 5 Advance Body language Tips
तो दोस्तों आज हम देखने वाले हैं कि आप कैसे पता कर सकते हो कि किसी
व्यक्ति में नेगेटिविटी है या पॉजिटिविटी वह नेगेटिव सोचता है या पॉजिटिव सोचता है
वह स्मार्ट है या नहीं है वह मेंटली स्ट्रांग है या नहीं है इमोशनली स्ट्रांग है या नहीं यह
आप चेक कर सकते हो और सबसे इंपॉर्टेंट आप पता कर सकते हो कि सामने
वाला झूठ बोल रहा है या सच बोल रहा है तो चलिए स्टार्ट करते हैं
एनर्जी लेवल
तो सबसे पहले हम बात करते हैं एनर्जी लेवल आपको सबसे पहले जब आप किसी भी person से मिलो
तो आपको उसका एनर्जी लेवल देखना है देखो होता क्या है कि हमारे बॉडी में एक एनर्जी होती है और जो
जमीन में होता है वह होता है ग्रेविटेशनल फोर्स यानी कि गुरुत्वाकर्षण बल गुरुत्वाकर्षण का मतलब है कि
जब भी आप कोई चीज अगर ऊपर की ओर उछलते हो तो वह नीचे की ओर आएगी तो उसी प्रकार यह
ग्रेविटेशनल फोर्स हमारी बॉडी को भी खींचना है तो इसीलिए आप अगर बहुत से लोगों को देखोगे तो आप
देखोगे की बहुत से लोगों के सर झुके हुए होते हैं कंधे झुके हुए होते हैं बॉडी झुकी हुई होती है तो इसका
मतलब यह है कि उस person के अंदर एनर्जी लेवल बहुत कम है इस वजह से ग्रेविटेशनल फोर्स उसको
अपनी ओर खींच रहा है इसी की वजह से उसकी बॉडी झुक जाती है,
यह भी पढ़ें : Personality Development in Hindi | Drx Devesh Pal
तो इसीलिए आपको सबसे पहले
उसे व्यक्ति का एनर्जी लेवल देख लेना है अगर उसे व्यक्ति का एनर्जी लेवल हाई होगा तो वह व्यक्ति
एकदम सीधा खड़ा रहेगा उसका चेस्ट अप रहेगा फेस अप रहेगा शोल्डर अप रहेंगे तो अगर आप इन
चीजों को देखते हुए इन पर ध्यान देते हो तो आपको पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति का एनर्जी लेवल
कैसा है तो अब इससे होगा क्या तो इससे आपको यह पता चलेगा कि वह व्यक्ति इमोशनली और मेंटली
स्ट्रांग है या नहीं, तो आप बोलेंगे कि कैसे पता चलेगा तो जो व्यक्ति हमेशा परेशान रहता है डिप्रेस्ड रहता
है दुखी रहता है तो वह कैसे होता है वह मेंटली वीक होता है सिचुएशन को हैंडल नहीं कर पाता और फिर
वह दुखी होता है जिससे उसका एनर्जी लेवल बहुत डाउन रहता है और वहां इमोशनली भी क्यों है क्योंकि उसने
अपने इमोशंस को कंट्रोल ही नहीं किया, अगर कोई व्यक्ति खेल रहे हैं मस्ती कर रहे हैं हंस रहा है तो इसका
मतलब यह है कि वह मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग है जो व्यक्ति मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग
रहता है वही व्यक्ति लाइफ में हमेशा खुश रह सकता है।
The Covered Mouth
तो दोस्तों इसके बाद हम अगले स्टेप की बात करते हैं तो वह है The Covered Mouth तो
इसमें हमें यह देखना है कि अगर आप किसी सामने वाले पर्सन से बात कर रहे हो तो क्या
वह बात करते-करते अचानक मुंह पर हाथ तो नहीं रख रहा है तो अगर कोई व्यक्ति ऐसा
कर रहा है तो आप समझ जाओ कि सामने वाले के शब्द उसके कंट्रोल में नहीं है शब्द
कंट्रोल में नहीं है इसीलिए वह एनवायरमेंट को देखे बगैर किससे बात कर रहा है कहां
बात कर रहा है कैसी बात कर रहा है यह उसे नहीं पता है वह अचानक कुछ भी बोल
देता है और फिर उसे लगता है कि मैं तो यह गलत बोल रहा हूं तो वह अपने
मुंह पर अचानक हाथ रखता है तो यह बॉडी लैंग्वेज को आपको ऑब्जर्व करना है
Person Liar
इसके बाद हम बात करते हैं कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है या सच बोल
रहा है Person Liar आप कुछ लोग ऐसा बोलते हैं कि सर बहुत से लोग ऐसे
होते हैं जो अपनी कम्युनिकेशन का फायदा उठाकर झूठ पर झूठ बोलते जाते हैं और
बहुत लोग उसे समझ ही नहीं पाए,तो इसलिए अब आपको करना क्या
है आपको बॉडी लैंग्वेज चेक करना है क्योंकि मैंने आपको बताया था की बॉडी
लैंग्वेज कभी झूठ नहीं बोलती, तो अगर आपको उसे परसों को चेक करना है
तो आप कैसे चेक करोगे कि वहां झूठ बोल रहा है या नहीं बोल रहा है तो इसके
लिए कुछ बॉडी लैंग्वेज है जो आपको ऑब्जर्व करनी है
Nose – Touch/Itch/Scratch
तो सबसे पहले आपको
यह देखना है कि सामने वाला परसों बात करते-करते अपनी नोज को तो बार-बार
टच नहीं कर रहा है या फिर बार-बार नोज को itch तो नहीं कर रहे हैं मतलब खुजा
तो नहीं रहा है या फिर वह कहीं अपने नोज को स्क्रैच तो नहीं कर रहा है तो दोस्तों
अगर वहां ऐसा करता है तो इसका मतलब है कि वहां झूठ बोल रहा है तो दोस्तों ऐसा
क्यों होता है क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो हमारे बॉडी में एक केमिकल
रिलीज होता है जिसे कहा जाता है केटोकोलामाइन हमारी बॉडी में एक केमिकल होता
है केटोकोलेमाइन तो जैसे ही कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो यह केमिकल रिलीज हो जाता
है तो इसके रिलीज होने से टच करने की इच्छा होती है कुछ लाहट की इच्छा होती है या
फिर स्क्रैच करने का मन होता है तो इसलिए अगर इंसान झूठ बोल भी रहा है तो वह
अपने बॉडी लैंग्वेज से दिखा देता है इसीलिए अगर आपको एडवांस
बॉडी लैंग्वेज आती है तो आप उसे व्यक्ति को जज कर पाओगे
Eyes Rubbing
और इसके बाद आपको देखना है कि वह व्यक्ति अपने आइस को रब तो
नहीं कर रहा है क्या वह व्यक्ति अपनी आंखों को मल तो नहीं रहा है तो
अगर कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है तो आप समझ जाओ कि वह झूठ बोल रहा है
Ear Grabbing
इसके बाद अगर हम बात करें तो आपको देखना है कि सामने वाला
व्यक्ति कहीं और Ear Grabbing तो नहीं कर रहा है मतलब
वह अपने कान को पकड़ तो नहीं रहा है
Collar Pulling
इसके बाद अगर हम बात करें तो आपको यह देखना है कि कोई व्यक्ति बार-बार अपनी कॉलर को
पुलिंग तो नहीं कर रहा है अगर वह अपनी कॉलर को बार-बार पकड़ रहा है तो समझ
जाओ कि वह व्यक्ति झूठ बोल रहा है अगर आप इन सारी चीजों पर ध्यान दोगे तो
आप समझ पाओगे कि सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है या नहीं ।