Top Tips For Advance Body Language ||

Top Tips For Advance Body Language : बॉडी लैंग्वेज पर काम करना है तो आपको अपनी
ऑब्जरवेशन पावर  बढ़ाने होगी  एडवांस्ड बॉडी लैंग्वेज  आपको मदद करेगी किसी भी
पर्सन को जज करने में  कि वहां झूठ बोल रहा है यह सच बोल रहा है

 

Top Tips For Advance Body Language ||
                                      Feature Image ||
तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं एडवांस
बॉडी लैंग्वेज  पर इस पर हम पहले भी बहुत सारी बातें कर चुके हैं और
इसी के साथ मैंने आपको बताया था कि अगर आपको अपने एडवांस
बॉडी लैंग्वेज पर काम करना है तो आपको अपनी ऑब्जरवेशन पावर
बढ़ाने होगी  एडवांस्ड बॉडी लैंग्वेज  आपको मदद करेगी किसी भी
परसों को जज करने में  कि वहां झूठ बोल रहा है यह सच बोल
रहा है वह एक स्मार्ट और एडवांस परसों है या नहीं है वह एक
मेंटली और इमोशनली स्ट्रांग पर्सन है या नहीं है |
 तो दोस्तों एडवांस्ड बॉडी लैंग्वेज में हम आज बात करने वाले हैं Space
  स्पेस की  तो दोस्तों जब हम किसी से बात करते हैं कम्युनिकेट
करते हैं तो एक स्पेस का होना बहुत जरूरी है और इसे मेंटेन करना
बहुत जरूरी है  लेकिन कहां पर कितना स्पेस मेंटेन करना है यह भी
जरूरी है  कहीं बहुत ज्यादा कर लिया तो प्रॉब्लम हो जाती है कहीं
बहुत कम कर लिया तो प्रॉब्लम हो जाती है 

Space

Top Tips For Advance Body Language ||
                                 Dominant Person ||
 तो सबसे पहले अगर हम बात करें स्पेस में मैंने बताया था आपको कि
जब किसी person की ओपन बॉडी लैंग्वेज रहती है तो वहां डोमिनेंट person
दिखता है, अगर आप एडवांस बॉडी लैंग्वेज  अचीव करना चाहते हो तो
आपको खुद के लिए एक स्पेस लेना है मतलब हाथ आपके ओपन होने
चाहिए आपकी चेस्ट और सोल्डर आप होने चाहिए फेस अप होना चाहिए
लेक्स जो है शोल्डर लेवल पर होनी चाहिए और हाथ खुले हुए होने चाहिए
जैसे कि सुपरमैन वाला पोस  तो इस तरह से आप आपका स्पेस ले
सकते हो जिससे कि एक एडवांस्ड बॉडी लैंग्वेज दिखती है

Strong Bond 

Top Tips For Advance Body Language ||
                                            Strong Bond ||
 
इसके बाद हम बात करते हैं स्पेस की तो यदि अगर आपका किसी भी
रिश्ते में स्ट्रांग बॉन्ड है  जैसे कि आपकी फैमिली आपका बेस्ट फ्रेंड या
फिर आपका लवर मतलब आपकी गर्लफ्रेंड तो ऐसा कोई परसों है
जिससे आपका बहुत ज्यादा bond है, तो उनके बीच में जीरो (0) से
लेकर 18 इंच तक का  स्पेस आपको बनाकर रखना है  तो दोस्तों बहुत
सारे लोगों को एक प्रॉब्लम है कि यह समझ में ही नहीं आएगा  तुम्हें
आपको बता दूं कि अगर नॉर्मल अगर  एक इंच की बात की जाए
  थोड़ा काम ज्यादा हो सकता है लेकिन आप मान सकते हो कि अपनी
एक उंगली का आधा हिस्सा हो सकता है   तो इतना स्पेस आपको बना
कर रखना है अगर आप अपने फैमिली मेंबर से बात करो लवर से बात
करो या फिर आपके फ्रेंड से बात करो   तो अगर आप ऐसा थोड़ा स्पेस
बना कर रखते हैं तो आपका रिश्ता बहुत अच्छा रहता है, 

Personal Space 

 इसके बाद हम बात करते हैं पर्सनल personal स्पेस  तो दोस्तों इसमें
ऐसा कि जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करें वह व्यक्ति कोई भी
हो सकता है जिससे आप बात कर रहे हो  तो  उसके बीच आपको
18 से 48 इंच तक के स्पेस को मेंटेन करना है  तो आपको देखना है
कि आप कितना स्पेस मेंटेन करते हैं किसी से बात करते समय  आपको
किसी के बहुत ज्यादा एकदम पास जाकर भी नहीं बात करनी है और
नहीं एकदम बहुत दूर होकर आपको थोड़ा मेंटेन करके कम्युनिकेशन
करना है ,  तो ऐसा करने से सामने वाले पर्सन को आप बहुत
अच्छे लगोगे और आपका रिश्ता बहुत दिनों तक चलेगा |

Social Space 

Services
                                           Services ||
 
दोस्तों अब हम इसके बाद बात करते हैं सोशल स्पेस तो इसमें वह लोग
आते हैं जो आपको सर्विस प्रोवाइड करते हैं जैसे की कोई पंखा सुधारने
वाला हो सकता है कोई इलेक्ट्रीशियन हो सकता है जैसे आप कोई
किराने दुकान पर जाते हो वह कोई भी हो सकता है जो आपको
सर्विस Provide करता है ,  तो दोस्तों इन सब के बीच आपको चार
से लेकर 12 फीट तक का डिस्टेंस मेंटेन करना है मतलब की स्पेस
बनाए रखना है,  तो अगर आप ऐसा करते हो तो
सामने वाले पर्सन के मन में आपकी एक अच्छी इमेज बनती है

Public Space

Publish Space ||
                                    Public Space ||
 तो दोस्त को इसके बाद हम बात करते हैं पब्लिक स्पेस तो आपको पब्लिक
स्पेस में कितना space मेंटेन करना है  दोस्तों पब्लिक स्पेस का मतलब कि
जब भी आप पब्लिक में बात करो या फिर जब भी  आपके हाथ में माइक हो 
बहुत सारी ऑडियंस सामने बैठी हो और आप कुछ बता रहे हो  तो दोस्तों यहां
आपको 12 + प्लस फुट का डिस्टेंस मेंटेन करके रखना है मतलब की स्पेस
मेंटेन करना है,  अगर पैसा नहीं करोगे तो जब भी आप भीड़ में जाओगे तो
हो सकता है कि आपको नुकसान भी पहुंच सकता है,  यह कई बार ऐसा
होता है कि क्राउड बहुत डरा हुआ होता है जैसे अगर हम ऑडियंस की बात
करें स्टेज पर आकर बोलना बड़ा आसान नहीं होता है बहुत डर लगता है और
इतना डर लगता है कि जिंदगी में लोग कभी स्टेज पर नहीं आते ,  तो अगर
आप बोल रहे हो माइक में बोल रहे हो अगर आप उनके पास जा रहे हो तो
ठीक है जो लेकिन थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करो  अगर आप एकदम से किसी के
सामने चले गए और बोलने लगे तो सामने वाला व्यक्ति डर जाए  तो इसीलिए
आपको थोड़ा स्पेस मेंटेन करना बहुत जरूरी है

यह भी पढ़ें : Advance Body Language : Tips ||

तो दोस्तों अगर आप इस ब्लॉग का वीडियो देखना चाहते हैं

और Top Tips For Advance Body Language

समझाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment