Depression | Face of depression/DRx Devesh Pal

Depression : आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं डिप्रेशन में जाने की वजह क्या होती है,

तो सबसे पहली वजह होती है कोई पर्सन मतलब कोई व्यक्ति जब हम किसी व्यक्ति पर बहुत ज्यादा

भरोसा कर लेते हैं या बहुत ज्यादा उम्मीद लगा लेते हैं  और जब वह व्यक्ति हमारी उम्मीदों को

पूरा नहीं करता है तो हम डिप्रेशन में ले जाते हैं,

Depression | Face Of Depression
Depression | Face Of Depression

DRx Devesh Pal

 

Discuss On Topic : Depression ||

 

तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं डिप्रेशन में जाने की वजह क्या होती है,

तो सबसे पहली वजह होती है कोई पर्सन मतलब कोई व्यक्ति जब हम किसी व्यक्ति पर

 

Too Much Trust
Too Much Trust
 बहुत ज्यादा भरोसा कर लेते हैं या बहुत ज्यादा उम्मीद लगा लेते हैं  और जब वह व्यक्ति हमारी उम्मीदों को पूरा
नहीं करता है तो हम डिप्रेशन में ले जाते हैं, उस व्यक्ति के बारे में बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं, हमेशा जो है
उसी की केयर करने लगते हैं और वह पर्सन हमें टाइम नहीं देता है,
 

 

 

Leave Relation
Leave Relation

 

एनर्जी नहीं देता है, अटेंशन नहीं देता है तो धीरे-धीरे हम उस व्यक्ति के बारे में बहुत ज्यादा ओवर थिंकिंग

करने लग जाते हैं और जब बहुत ज्यादा ओवरथिंकिंग करने लग जाते हैं तो हम डिप्रेशन में चले जाते हैं।

Overthinking | Reason Of Depression
Overthinking | Reason Of Depression

दूसरा कारण है हमारा फ्यूचर हम कभी-कभी बहुत ज्यादा हमारे फ्यूचर के बारे में टेंशन ले लेते हैं बहुत

ज्यादा ओवर थिंकिंग करने लगते हैं कि हमारे फ्यूचर में होगा क्या अपनी लाइफ को कंपेयर

यह भी पढ़ें : Why Relationships Break | DRx Devesh Pal

Comparison
Comparison

 

करने लगते हैं कि उस व्यक्ति ने तो इस एज में बहुत ज्यादा कर लिया लेकिन मैंने अभी तक कुछ भी नहीं किया,

तो मुझे बहुत ज्यादा करना है मेरे सपने बहुत बड़े हैं, तो याद रखिए कि आप अपने प्रेजेंट को सुधरेंगे

तभी आपका फ्यूचर बेहतर होगा, तो अपने फ्यूचर के बारे में बार-बार सोचकर हम डिप्रेशन में चले जाते हैं।

Depression
Depression
 

तीसरा कारण है हमारा पास्ट हमारे पास्ट में कुछ गलत हुआ हो तो उसको हम लोग अभी भी सोचते हैं

काश ऐसा नहीं होता तो मेरी लाइफ ऐसी नहीं होती हमारे पास के बारे में ही ओवर थिंकिंग करने लगते हैं

और डिप्रेशन में चले जाते है।

 

Commitment
                                                      Commitment

 

यह भी पढ़ें : दुख का सबसे बड़ा कारण क्या है?


और चौथा कारण होता है कमिटमेंट कई बार हम अपने आप से ही बहुत ज्यादा कमिटमेंट कर लेते हैं

कि 1 साल में मुझे इतने पैसे कमाने हैं, ये बंगला खरीदना है या कार खरीदना है, और जब हम यह चीजें पूरी

नहीं कर पाते है तो हम लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं उस चीज का हमें बहुत ज्यादा गिल्ट फील होता है

तो यह चार कारन हैै जिसके  वजह से हम डिप्रेशन में जाते हैं तो इन चारों चीजों को सुधार कर

हम डिप्रेशन से बाहर भी आ सकते हैं ।

 
तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –   

              THANKS FOR READING

 

Leave a comment