Secrets Of Success | DRx Devesh Pal

Secrets Of Success : सफलता के रहस्य के बारे में तो एक रिसर्च हुई थी जिसमें बताया गया था कि हमारी सफलता मात्र 15% हमारे तकनीकी ज्ञान पर निर्भर करती है 

Secrets Of Success | Thumbnail
Secrets Of Success | Thumbnail

DRx Devesh Pal 

Discuss On Topic : Secrets Of Success 

तो दोस्तों आज हम एक बार इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं, सफलता के रहस्य के बारे में

तो एक रिसर्च हुई थी जिसमें बताया गया था कि हमारी सफलता मात्र 15% हमारे तकनीकी ज्ञान पर निर्भर करती है ।

Knowledge and Degree
Knowledge and Degree
यानी हमारी कॉलेज की डिग्रियां हमारी स्कूल की मार्कशीट और हमारी कोचिंग की पढ़ाई यह
मात्र 15% डिसाइड करती है कि हम अपने लाइफ में सफल होंगे या नहीं होंगे बाकी,
Secrets Of Success | Dealing With People
Secrets Of Success | Dealing With People
 
 85% हमारे व्यवहार करने की कला पर निर्भर करती है यानी हमारी पर्सनैलिटी यानी हमारा
व्यक्तित्व और लोगों को नेतृत्व करने की कला,
Leadership Quality
Leadership Quality
यानी हमारी लीडरशिप क्वालिटी और हमारे विचारों को व्यक्त करने की कला, यानी हम
अपने थॉट्स को दूसरों के सामने कैसे एक्सप्रेस कर पा रहे हैं तो
इन सारी कलाओं को हम लोग सॉफ्ट स्किल कहते हैं।

यह भी पढ़े :  Art Of Selling | DRx Devesh Pal

Skills
Skills

 

 तो यह सॉफ्ट स्किल 85% डिसाइड करती है कि हम अपने लाइफ में सफल होंगे या नहीं होंगे,
सक्सेस हासिल करेंगे या नहीं कर पाएंगे याद रखिए इस दुनिया में ज्यादा सफलता उन्हें नहीं मिलती जिनके
पास तकनीकी ज्ञान होता है, बल्कि उन लोगों को ज्यादा सफलता मिलती है
जिनके पास व्यवहार करने की कला होती है,
Good Personality
Good Personality
 अच्छा व्यक्तित्व होता है यानी कि अच्छी पर्सनालिटी होती है और लोगों को नेतृत्व करने की कला होती है
यानी की लीडरशिप क्वालिटी होती है और अपने विचारों को व्यक्त करने की कला होती है।
Road To Success
Road To Success
अगर हम अपने लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट स्किल पर काम करने की
जरूरत है तभी हम अपने लाइफ में सफल हो सकते हैं।
 

यह भी पढ़े : सफलता कि राह….ATTITUDE (Part – 1)

तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो देखना चाहते है और Secrets Of Success को समझना चाहते है तो निचे दिए गए लिंंक पर क्लिक करे –  

 
 
 
         THANKS FOR READING

Leave a comment