अकेलेपन के कारण : सफलता की राह, पार्ट- 5 ||

अकेलेपन के कारण : यूके के ऑफिस फोर्स नेशनल स्टैटिक्स के 2018 मैं किए गए रिसर्च के अनुसार कम उम्र के

युवा सबसे ज्यादा अकेलेपन के शिकार थे, जिसका जिम्मेदार सोशल मीडिया को बताया गया।

 

Feature Image || अकेलेपन के कारण ||
Feature Image ||

DRx Devesh Pal

 

तो दोस्तों पिछले टॉपिक में हमने देखा कि अकेलापन होता क्या है, और इसे कैसे पहचाना जा सकता है,और आज हम

बात करने वाले हैं की ऐसे कौन से कारण है जिसके वजह से हम अकेलापन महसूस करते हैं।

             तो आइए हम समझने की कोशिश करते हैं कि ऐसे कौन से कारण है–

Discussion On Topic : अकेलेपन के कारण  

1).सोसल मीडिया

 

social media || अकेलेपन के कारण ||
Social Media ||

   यूके के ऑफिस फोर्स नेशनल स्टैटिक्स के 2018 मैं किए गए रिसर्च के अनुसार कम उम्र के

युवा सबसे ज्यादा अकेलेपन के शिकार थे, जिसका जिम्मेदार सोशल मीडिया को बताया गया।

देखो सोशल मीडिया अच्छा भी है, और बुरा भी है लेकिन प्रॉब्लम कब होती है जब हम

ऑफलाइन एक्टिविटीज को ऑनलाइन एक्टिविटी से रिप्लेस कर देता है, मतलब पहले

जब बच्चों को कोई भी गेम खेलना होता था तो वह ग्राउंड जाते थे, या फिर गार्डन

जाते थे लेकिन अब जब बच्चों को गेम खेलना होता है तो वह सिर्फ और सिर्फ मोबाइल में

खेलते हैं पहले जब लोगों को मिलना होता था तो वह किसी अच्छे प्लेस पर जाकर मिलते थे,

लेकिन अब सोशल मीडिया के द्वारा मिला जा रहा है तो सोशल मीडिया किसी भी व्यक्ति

को बहुत ज्यादा करीब ला सकता है, और किसी भी व्यक्ति को

बहुत ज्यादा अकेलापन भी फिल करा सकता है।

2).सामाजिक बदलाव
पहले लोग बड़े परिवारों में रहना पसंद करते थे, लेकिन अब लोग न्यूक्लियर फैमिली में रहना पसंद करते हैं
मतलब की छोटी फैमिली, इसकी वजह से रिश्तो में कमी आई है और रिश्तो में कमी आने की
वजह से लोग बहुत ज्यादा अकेलापन फील कर रहे हैं।
Family || अकेलेपन के कारण ||
Family ||

यह भी पढ़ें :सच्‍ची खुशी क्‍या है : सफलता की राह,पार्ट- 10 || 

3). विश्वास ना होना

 

असल में पहले के लोग अकेले थे ही नहीं, जब भी उनके पास लोग नहीं होते थे, तो
वह भगवान की पूजा करने लग जाते थे। और यह जो भावना है उन्हें कभी अकेलापन महसूस नहीं होने देती थी,
लेकिन अब जब लोगों के पास कोई नहीं होता है तो वह मोबाइल का सहारा लेते हैं,
और इसी मोबाइल ने लोगों को अपनों से बहुत दूर कर दिया है।
जिस वजह से वह अकेलापन महसूस करते हैं
Mobile || अकेलेपन के कारण ||
Mobile ||
4).बिलीफ सिस्टम
इस समाज ने हमारे माइंड में एक बेलीफ बना दिया है, कि हमारे लाइफ में एक अच्छा लाइफ पार्टनर
होना ही चाहिए अगर हमारे लाइफ में एक अच्छा लाइफ पार्टनर नहीं होता है इसका मतलब
  मतलब हम अकेले हैं, और जब हमारी लाइफ में एक अच्छा लाइफ पार्टनर नहीं आता है
तो हम अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं जैसा, अभी मैंने आपको थोड़ी देर पहले बताया की,
सबसे ज्यादा अकेलेपन के शिकार कम उम्र के युवा हैं, तो अब युवाओं का एक बिलिफ बन जाता है
कि कम उम्र में हमें एक अच्छी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड चाहिए। लेकिन जब उन्हें एक अच्छी
गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं मिलता है तो वे अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं।

 

Belief System || अकेलेपन के कारण ||
Belief System || अकेलेपन के कारण ||

 

यह भी पढ़ें :

5).कीमती चीज को खोना

तो अब यह चीज लिविंग भी हो सकती है और नॉन लिविंग भी हो सकती है। अब non-living की बात करें तो,यदि किसी व्यक्ति के पास बहुत सारा पैसा है अच्छी कारे है, बड़े-बड़े बंगले हैं, लेकिन किसी कारणों की वजह से ये सब उसके पास से चले जाए तो क्या होगा? वो व्यक्ति बहुत ज्यादा अकेला हो जाएगा क्यों? क्योंकि, वह अपनी खुशी इन चीजों में ढूंढ रहा था पर जब ये चीजे उसके पास से चली जाती है

तो वह अपने आप को बहुत ज्यादा अकेला महसूस करता है, और लिविंग चीज की बात करें तो, जब कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को या गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को, या हम लाइफ पार्टनर की भी बात कर सकते हैं तो जब यह एक दूसरे को छोड़ते हैं तो यह बहुत ज्यादा अकेला महसूस करते हैं,और यह अकेलेपन का सबसे बड़ा कारण है। क्योंकि एक अच्छे लाइफ पार्टनर को ढूंढना मुश्किल होता है लेकिन एक अच्छे लाइफ पार्टनर को खोना यह बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।

 

Break Relationship ||
Break Relationship ||

 

6).जरूरतों को सही ढंग से पूरा ना करना
  जब जरूरत को सही ढंग से पूरा नहीं किया जाता है, तो बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस होता है, तो ये सबसे ज्यादा बच्चों और बूढ़ों में देखा गया है। जब बच्चों और बूढ़ों की जरूरतों को पूरा नहीं किया जाता है तो यह स्वयं को दूसरे लोगों से कंपेयर करने लगते हैं और उनके माइंड में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है ,और यह भ्रम की स्थिति उन्हें बहुत ज्यादा अकेला कर देती है।
7).इग्नोर करना
जब किसी व्यक्ति को या उसकी बातों को इग्नोर किया जाता है, तो वहां बहुत
ज्यादा अपने आप को अकेला महसूस करता है और वहां अकेलेपन का शिकार हो जाता है।
ignore ||
Ignore ||

8).बिना खुशी के अपनों के लिए काम करना
जब हम कोई काम करते हैं जिसमें हमारी खुशी बिल्कुल भी नहीं होती है, लेकिन हमारे किसी अपने ने कहा है इसलिए हम उस काम को करते हैं, तो उस समय हम उस काम को तो करते हैं लेकिन उस समय हम बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस करते हैं, क्योंकि जब हमें अपने ही लोग नहीं समझते तो हम लोग बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस करते हैं और अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं।

 

Alone ||
Alone ||

 

तो ये कुछ कारण थे जिसकी वजह से हम अकेलापन महसूस करते हैं।

अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियाे देखना चाहतें है और (अकेलेपन के कारण ) को समझना चाहते है तो निचें दिए गए लिंक पर क्लिक करें– 

       THANK’S FOR READING
#GO FOR SUCCESS#

 

Leave a comment