हमेशा मोटिवेट कैसे रहे – पार्ट(2) ||

मांइड में जो भी पुराना डाटा है उसे डिलीट कर देना है ,अर्थात हमारे जीवन
में जो भी हुआ है अच्छा या बुरा उन विचारों को हमे मिटा देना है। इससे होगा ये
की आपका मांइड क्लीन हो जायेगा और स्पीड से वर्क करने लगेगा।
हमेशा मोटिवेट कैसे रहे || Feature Image
Feature Image

 

Discussion On Topic – हमेशा मोटिवेट कैसे रहे   ||

 

हमने पिछले वीडियो में हमेशा मोटिवेट रहने के लिए पांच टेक्निक की चर्चा की थी जो कुछ इस प्रकार है

1) सेलेक्ट गोल
2) अपने गोल पर फोकस
3) स्ट्रांग डिजायर
4) स्ट्रांग इमोशन
5) इंस्पिरेशन                                               
                 

तो यह पांच टेक्निक्स हमने देखी थी।
              आज हम और पांच टेकनिक्स पर बात करेंगे जो हमे हमेशा मोटिवेट रहने में मदद देंगी ।
       

6). अपने आंतरिक वातावरण को बदलें               

                

इस टेक्निक में आपको आपके मांइड में जो भी पुराना डाटा है उसे

डिलीट कर देना है ,अर्थात हमारे जीवन में जो भी हुआ है अच्छा या बुरा

उन विचारों को हमे मिटा देना है। इससे होगा ये की आपका मांइड क्लीन

हो जायेगा और स्पीड से वर्क करने लगेगा।अब आपको आपके मांइड

में वही डाटा डालना है जो आपको,आपके गोल तक

पहुंचाने में आपकी मदद करता हो ,


                                              

अब कुछ लोग ये पूछेंगे की डाटा डाले कैसे? तो उसके लिए आप मोटिवेशनल

किताबे पढ़ सकते हों या मोटिवेशनल विडियोज देख सकते हो ,अब इससे

होगा ये, की आपके माइंड में जो भी थॉट आयेंगे ,वो पॉजिटिव थॉट ही

आयेंगे जिससे आप हमेशा मोटिवेट रह सको। 


              लेकिन आपने अगली टेक्निक एप्लाई नहीं की तो आपका ये मोटिवेशन केवल दो या तीन दिन ही चलेंगा तो वो टेक्निक हम देखते हैं –

Meditation ||
Meditation ||

 

7). अपने बाहरी वातावरण को बदलें
                                                  
इस टेक्निक में आपको आपके बाहरी वातावरण को बदलना होगा, मतलब उन लोगो के
साथ आपको टाइम नही बिताना है जो नेगेटिव बात करते है बल्कि आपको उन
लोगो के साथ टाइम बिताना है जो पॉजिटिव बातें करते हैं।

यह भी पढ़ें : Life Learning Series : ज्‍यादा की आदत |


 अब इससे होंगा ये की उन लोगों की जो पॉजिटिव इनफॉर्मेशन है वो
धीरे–धीरे आपके बॉडी में मूव होने लगेगी ,और आप हमेशा पॉजिटिव रहने
लगोगे और साथ ही हमेशा मोटिवेट भी राहोंगे।
हमेशा मोटिवेट कैसे रहे || Environment
Environment

 

8). विजुअलाइजेशन
यह एक बहुत स्ट्रांग टेक्निक है, इसका उपयोग करके आप अपने जीवन में
बदलाव ला सकते हैं। तो इस टेक्निक को हम एक एग्जांपल के थ्रू समझेंगे।
   एक बच्चा होता है जो स्कूल में पढ़ाई कर रहा होता है कुछ दिन बीतते हैं
1 दिन उस स्कूल के प्रिंसिपल उसकी मदर को बुलाते है और उनसे कहते हैं , कि
आपका बच्चा मंदबुद्धि है, और अब हमारा स्कूल इसे आगे नहीं
ढ़ा सकता है, तब उस बच्चे की मां उस बच्चे को कहती है कि, तुम बहुत
इंटेलिजेंट हो इसलिए यह स्कूल अब तुम्हें नहीं पढ़ा सकता है।
अब वह बच्चा हमेशा अपनी लाइफ में यह विजुलाइज करता है कि वह बहुत
इंटेलिजेंट पर्सन है, और वह धीरे-धीरे एक इंटेलीजेंट पर्सन बन जाता है।
9उस बच्चे ने बड़े होकर इलेक्ट्रिक बल्ब का आविष्कार किया , वह बच्चा कोई और
नहीं बल्कि थॉमस अल्वा एडिसन है जो बहुत बड़े साइंटिस्ट रहे हैं।

                          तो इस टेक्निक का उपयोग करके आप हमेशा मोटिवेट रह सकते हैं।
Motivated \Positive Mind ||
Motivated Mind ||

9). कमिट पब्लिकली

इस टेक्निक में हमें यह करना है कि हमारे ड्रीम्स को अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स
और स्पीच देते समय बताना है की यह मेरा गोल है और मैं इसे 1 साल में
अचीव करना चाहता हूं ,अब इससे होंगे ये कि आपने जो भी पब्लिकली कमेंट
किया है आप उसे किसी भी हालत में पूरा करोगे और इस
प्रकार आप हमेशा मोटिवेट रह सकते हो।

यह भी पढ़ें : Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं ||

हमेशा मोटिवेट कैसे रहे || Public Comment
Public Comment

 

10).डेली लर्निंग

इस टेक्निक में आपको डेली लर्निंग करना है, अब आप पूछेंगे कि कैसे करना है

तो आप इसके लिए मोटिवेशनल बुक्स पढ़ सकते हैं या मोटिवेशनल

वीडियोस देख सकते हैं या फिर मोटिवेशनल ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं।

इससे होगा यह कि जब भी आप कुछ भी सोचोगे तो आपके माइंड

में पॉजिटिव थॉट ही आएंगे कोई भी नेगेटिव थॉट नहीं आएगा।

 


  आज हमने फिर 5 टेक्निक्स देखी –

6). अपने आंतरिक वातावरण को बदलें।
   7). अपने बाहरी वातावरण को बदलें।
   8). विजुअलाइजेशन।
   9). कमिट पब्लिकली।
10). डेली लर्निंग।

तो हमने पार्ट 1 और पार्ट 2 को मिलाकर पूरी 10 टेकनिक्स देखी तो

अगर आप इन टेक्निक्स को फॉलो करते हो तो आप अपने जीवन हमेशा

मोटिवेट रहोंगे और जल्द ही अपने गोल को अचीव कर लोगे।

 
अगर आप इस ब्‍लोग का विडियो देखना चाहते है तो निचे दि गई लिंक पर क्लिक करें –

Leave a comment