PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE: ( Body Language ) #03

PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE : हम देखने वाले हैं टाइप्स ऑफ पर्सनैलिटी तो हम पहले भी

इसकी कुछ कैटेगरीस को पढ़ चुके हैंऔर आज भी हम उसकी कुछ कैटेगरी को देखेंगे। 

तो चलिए समझने की कोशिशकरते हैं कि और भी कौन-कौन सी कैटेगरी है।  

DRX DEVESH PAL

 

Discussion On Topic : PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE

तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं जिस टॉपिक
पर हम पहले भी बात कर चुके है, तो हम देखने वाले हैं टाइप्स ऑफ पर्सनैलिटी
तो हम पहले भी इसकी कुछ कैटेगरीस को पढ़ चुके हैं और आज भी हम उसकी कुछ
कैटेगरी को देखेंगे। तो चलिए समझने की कोशिश करते हैं कि और
भी कौन-कौन सी कैटेगरी है।
 
अल्फा कैटेगरी –
Leaders ||
Leaders ||
               
 तो इस कैटेगरी में जो लोग आते हैं वह हमेशा लीडर्स होते हैं, यह किसी भी प्रोग्राम
को किसी भी फंक्शन को किसी भी बिजनेस को हमेशा लेट करते हैं, पर लोग इनके पीछे होते हैं।
यह इनफ्लुएंसर होते हैं लोगों को प्रभावित करते हैं और लोग भी जो हैं इनकी की तरह
बनना चाहते हैं। यह लोग बहुत अट्रैक्टिव होते हैं आकर्षित होते हैं अपनी और बहुत
जल्दी किसी को भी अट्रैक्ट कर लेते हैं।
 
Beta (बीटा) –

 

Helping Nature || PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE||
Helping Nature ||

 इस केटेगरी में जो लोग आते हैं उन्हें कहा जाता है (मिस्टर नाइस गाय/Mr. Nice Guy)
यह बहुत अच्छे लोग होते हैं बड़े संस्कारी होते हैं इनका नेचर बहुत अच्छा होता है,
स्वभाव बहुत अच्छा होता है, इनको हर कोई अपना दोस्त बनाना चाहते हैं।
और यह बहुत अच्छे दोस्त होते हैं,इनका हेल्पिंग नेचर होता है और हेल्पिंग नेचर
होने के वजह से इन्हें हर कोई पसंद करता है। यह किसी की भी मदद करते हैं
छोटे बच्चों की बूढ़े लोगों की इसलिए हर कोई इन्हें चाहता है। तो ऐसे व्यक्ति कहां
पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति हमेशा लीडर्स के पीछे होते हैं और हमेशा ग्रुप में होते हैं।
 

यह भी पढ़ें : Difference : In Happy And Unhappy People ||

न्यूज (NEWS) – 
Yes || PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE ||
Yes ||

 

                                   इस कैटेगरी में जो लोग आते हैं उन्हें हम कहते हैं एसमैन(Yes man) या मिडिल
मैन (Middle man) अब ऐसा क्यों तो यह व्यक्ति जो है हर बात में हमेशा हां में हां
लगाने वाले होते हैं, जब भी इनसे कोई बात करेगा तो यह बस हा में हा लगाते हैं, जैसे हा सर,
यस सर, बिल्कुल सर, या आपने देखा होगा आपके कॉलेज या स्कूल में जो चापलूसी करने
वाले व्यक्ति होते हैं वह इसी कैटेगरी में आते हैं। अगर हम बात करें तो इनकी कोई खास वैल्यू
नहीं होती ये भीड़ का एक हिस्सा होते हैं, जब भी लीडर्स कोई फंक्शन करते हैं या कोई 
बिजनेस करते हैं और जो भीड़ जमा होती है वह भीड़ इस कैटेगरी के व्यक्ति होते हैं।
 
 
Zeta (जीटा) –
 

 

Collage Group || PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE ||
Collage Group ||

 

         तो इस कैटेगरी में वह लोग आते हैं जिनका हमेशा मजाक बनाया जाता है आप लोगों
ने स्कूल कॉलेज में देखा होगा एक ग्रुप होता है और उसमें दो तीन व्यक्ति ऐसे होते हैं कि पूरा ग्रुप
उनका मजाक उड़ाता है,और मजे लेता है और जितना इनकी मजे लेते जाते है यह उतना
ज्यादा चिड़ते जाते है, इसलिए हमेशा यह जो है रोते रहते हैं या बुरा मानते हैं, गुस्सा हो जाते हैं
और अपने सुना होगा स्कूल कॉलेज में कि मैं अपने भाई को बुला लूंगा, अपने मम्मी को
बुला लूंगा, टीचर्स को बता दूंगा तो ऐसे लोग जो होते हैं वह सारे इस जीटा कैटेगरी में आते हैं।
इनका हमेशा मजाक बनाया जाता है इनका नाम होता कुछ और है और इन्हें बुलाया किसी
और नामों से जाता है बहुत फनी नेम्स जो इनके रखे जाते हैं।
 
आमेगा (Omega) 
 

 

Crowd || PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE ||
Crowd ||

       

यह भी पढ़ें : अपने गुस्से को कैसे कंट्रोल करें ||

  तो इस कैटेगरी में वह लोग आते हैं जिनके ऊपर कभी किसी का ध्यान ही नहीं जाता है
ना ही कोई इन्हें अपने पार्टी में अपने फंक्शन में बुलाता है लोगों का ध्यान ही
नहीं जाता है अगर इन्हें बुलाया भी जाता है तो यह आते हैं तो ठीक और नहीं आता है तो
भी ठीक इनके आने नहीं आने से किसी को कोई मतलब ही नहीं होता है, भीड़ के लिए इनका
यूज़ किया जाता है यह एक बहुत ही न्यूट्रल कैटेगरी के होते हैं।ये ना ही ज्यादा लोगों से मिलते हैं
नहीं बोलते हैं इसलिए इनके ऊपर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं।
 

तो अगर आप इस ब्‍लॉग का विडियो  देखना चाहते है और (PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE) को समझना चाहते है तो निचे दिए गये विडियो पर क्लिक करें – 

 
 
       ||    THANKS FOR READING  ||

Leave a comment