अकेलेपन के कारण : यूके के ऑफिस फोर्स नेशनल स्टैटिक्स के 2018 मैं किए गए रिसर्च के अनुसार कम उम्र के
युवा सबसे ज्यादा अकेलेपन के शिकार थे, जिसका जिम्मेदार सोशल मीडिया को बताया गया।
|
DRx Devesh Pal |
तो दोस्तों पिछले टॉपिक में हमने देखा कि अकेलापन होता क्या है, और इसे कैसे पहचाना जा सकता है,और आज हम
बात करने वाले हैं की ऐसे कौन से कारण है जिसके वजह से हम अकेलापन महसूस करते हैं।
Discussion On Topic : अकेलेपन के कारण
1).सोसल मीडिया –
यूके के ऑफिस फोर्स नेशनल स्टैटिक्स के 2018 मैं किए गए रिसर्च के अनुसार कम उम्र के
युवा सबसे ज्यादा अकेलेपन के शिकार थे, जिसका जिम्मेदार सोशल मीडिया को बताया गया।
देखो सोशल मीडिया अच्छा भी है, और बुरा भी है लेकिन प्रॉब्लम कब होती है जब हम
ऑफलाइन एक्टिविटीज को ऑनलाइन एक्टिविटी से रिप्लेस कर देता है, मतलब पहले
जब बच्चों को कोई भी गेम खेलना होता था तो वह ग्राउंड जाते थे, या फिर गार्डन
जाते थे लेकिन अब जब बच्चों को गेम खेलना होता है तो वह सिर्फ और सिर्फ मोबाइल में
खेलते हैं पहले जब लोगों को मिलना होता था तो वह किसी अच्छे प्लेस पर जाकर मिलते थे,
लेकिन अब सोशल मीडिया के द्वारा मिला जा रहा है तो सोशल मीडिया किसी भी व्यक्ति
को बहुत ज्यादा करीब ला सकता है, और किसी भी व्यक्ति को
बहुत ज्यादा अकेलापन भी फिल करा सकता है।
यह भी पढ़ें :सच्ची खुशी क्या है : सफलता की राह,पार्ट- 10 ||
यह भी पढ़ें :
5).कीमती चीज को खोना –
तो अब यह चीज लिविंग भी हो सकती है और नॉन लिविंग भी हो सकती है। अब non-living की बात करें तो,यदि किसी व्यक्ति के पास बहुत सारा पैसा है अच्छी कारे है, बड़े-बड़े बंगले हैं, लेकिन किसी कारणों की वजह से ये सब उसके पास से चले जाए तो क्या होगा? वो व्यक्ति बहुत ज्यादा अकेला हो जाएगा क्यों? क्योंकि, वह अपनी खुशी इन चीजों में ढूंढ रहा था पर जब ये चीजे उसके पास से चली जाती है
तो वह अपने आप को बहुत ज्यादा अकेला महसूस करता है, और लिविंग चीज की बात करें तो, जब कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को या गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को, या हम लाइफ पार्टनर की भी बात कर सकते हैं तो जब यह एक दूसरे को छोड़ते हैं तो यह बहुत ज्यादा अकेला महसूस करते हैं,और यह अकेलेपन का सबसे बड़ा कारण है। क्योंकि एक अच्छे लाइफ पार्टनर को ढूंढना मुश्किल होता है लेकिन एक अच्छे लाइफ पार्टनर को खोना यह बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।
अगर आप इस ब्लॉग का विडियाे देखना चाहतें है और (अकेलेपन के कारण ) को समझना चाहते है तो निचें दिए गए लिंक पर क्लिक करें–
#GO FOR SUCCESS#