Change Your Personality : ऐसा क्या कारण है कि लोग मेरी बातों का
बुरा मान जाते, ऐसी क्या वजह है कि मेरे दोस्तों को तो सभी पसंद करते हैं लेकिन मुझे नहीं,
लोग मेरे पास ठहरना नहींचाहते मुझसे ज्यादा बात नहीं करना चाहते,
कई बार में सामने वाले के भले के लिए कहता हूं फिर भी वह बुरा मान जाता है
तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं बॉडी लैंग्वेज की
बॉडी लैंग्वेज के बहुत सारे टॉपिक हम क्लियर कर चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि उन
टॉपिक्स को देखकर या सीख कर आपने भी एक नया कॉन्फिडेंस लेवल आया होगा,
और एक पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज क्रिएट की होंगी आपकी कहीं ना कहीं वैल्यू इंप्रूव हुई होगी,
तो आज हम फिर से बॉडी लैंग्वेज के ऊपर बात करने वाले हैं आप बोल रहे होंगे
कि सर इतने सारे टॉपिक सर इतनी सारी बातें तो हमने जान ली अब क्या है, तो दोस्तों
अभी तो बहुत कुछ बाकी है।
Discussion On Topic : Change Your Personality ||
आज हम बात करने वाले हैं कि बॉडी लैंग्वेज के कारण हमें जो दुख होता है दर्द होता है
उस बारे में हम लोग बात करने वाले हैं।
और यहां से बॉडी लैंग्वेज का एक नया और सेकेंड फेस स्टार्ट होता है । देखो कई
बार होता क्या है कि आप अपने आप में सोचते होंगे,
कि यार मुझ में कमी क्या है ऐसा क्या है कि लोग मुझसे बात नहीं करते, ऐसा क्या कारण है
कि लोग मेरी बातों का बुरा मान जाते, ऐसी क्या वजह है कि मेरे दोस्तों को
तो सभी पसंद करते हैं लेकिन मुझे नहीं, लोग मेरे पास ठहरना नहीं
चाहते मुझसे ज्यादा बात नहीं करना चाहते, कई बार में सामने वाले के भले के लिए
कहता हूं फिर भी वह बुरा मान जाता है ऐसा क्यों होता है तो इसके बारे में
हम बात करने वाले हैं। और इसी में हम बात करने वाले हैं जो कि
सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, सभी लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है पता है
अब बचपन तो बीत गया अब यंग एज है हम लोग चील कर रहे हैं, इंजॉय कर रहे हैं,
करियर के पीछे भाग रहे हैं, तो यह थोड़ा कठिन टास्क होता है कि हम करियर के पीछे
भाग रहे होते हैं यह थोड़ा मुश्किल होता है |
यह भी पढ़ें : Development Of Personality | Drx Devesh Pal
इससे भी मुश्किल काम होता है अपने लाइफ पार्टनर को चूस करना,
लेकिन जब बात आती है अरेंज मैरिज की, मुझे बहुत सारे क्वेश्चन बहुत सारे लोग मुझसे पूछते हैं,
ऐसा क्या करें कि हम 5 या 10 मिनट में किसी को ऑब्जर्व कर ले ऐसा तो
हो ही नहीं सकता, तो ऐसा हो सकता है, इंडिया में जब अरेंज मैरिज होती है तो लड़के और
लड़की को मिलने भी नहीं दिया जाता था, लेकिन अब जो है थोड़ा बहुत 10 या 15 मिनट
उन्हे टाइम दिया जाता है। अभि 10 मिनट 15 मिनट आधा घंटे में आपको कैसे
पता चलेगा कि सामने वाला स्मार्ट है या मंदबुद्धि है, या सामने वाला जो है
बातों का बतंगड़ बना रहा है या वास्तव में सच बोल रहा है या फिर झूठों का ही महल
बांध रहा है। यह सब आप जज कर सकते हो,और वो भी बॉडी लैंग्वेज के द्वारा,
तो अभी जिनकी शादी होने वाली है या अरेंज मैरिज होने वाली है तो उनको यह टॉपिक शेयर जरूर करना।
तो कई बार ऐसा होता है कि लोग हमसे बात नहीं करना चाहते हैं और बात करते हैं तो
उनका मूड ऑफ हो जाता है, तो ऐसा क्या होता है, तो कुछ
गलतियां है जिनके बारे में हम अभी बात करने वाले हैं।
अगर हम बॉडी लैंग्वेज की बात करें तो हो सकता है कि आपकी डिफेंसिव बॉडी
लैंग्वेज हो डिफेंसिव बॉडी लैंग्वेजका मतलब होता है सुरक्षात्मक बॉडी
लैंग्वेज मतलब कि आप आपकी सुरक्षा कर रहे हैं जैसे जब कोई
अटैक आपके ऊपर करता है तो आप आप की सुरक्षा करते हैं
मतलब कि आप अपने आप को बंद बंद सा रख रहे हो, तो क्या कोई
आपसे बात करना चाहेगा, नहीं चाहेगा।
यह भी पढ़ें : Difference : In Happy And Unhappy People ||
दूसरे नंबर पर आती है एग्रेसिव बॉडी लैंग्वेज कुछ लोगों की एग्रेसिव बॉडी लैंग्वेज होती है
वह बड़े एग्रेसिव बात करते हैं मतलब कि थोड़े गुस्से में और सामने वाले को डर फील हो,
तो इसीलिए ऐसा करने से भी आपसे कोई व्यक्ति बात नहीं करेगा। जब भी आप से कोई व्यक्ति
अगर उसकी फिलिंग शेयर करना चाहता है और आप उसे थोड़ी गुस्सा
होकरया उस सामने वाले को डर महसूस हो इसटाइप से बात करें तो वह आपसे दोबारा
बात नहीं करना चाहेगा।
तीसरी अगर हम बात करें तो बात आती है नेगेटिव बॉडी लैंग्वेज की कई बार जो होता है आपकी नेगेटिव
बॉडी लैंग्वेज होती है,कोई आपसे बात कर रहा है और आप लेटे हो तकिया लेकर और उससे कह रहे हो बोल भाई,
या फिर कई बार ऐसा होता है कि आप चेयर पर बैठे हो एक के ऊपर एक पैर रखकर एक बॉस की तरह,
चेयर पर बैठे बैठे आप एक नेगेटिव एटीट्यूड के साथ सामने वाले से बात कर रहे हैं, तो इस टाइप से अगर
आपकी बॉडी लैंग्वेज है तो कोई भी आपका दोस्त बना नहीं चाहेगा कोई भी आपसे बात करना नहीं चाहेगा।
चौथी अगर हम बात करें तो बात आती है डोमिनेंट Personality की तो अब आप कहेंगे सर यह Personality तो अच्छी है
यह बॉडी लैंग्वेज तो अच्छी है इससे तो हम अल्फा कैटेगरी में आते हैं।
यह भी पढ़ें : सच्ची खुशी क्या है : सफलता की राह,पार्ट- 10 ||
तुम्हें कहूंगा हां बिल्कुल सही है लेकिन
अभी मैं जिस डोमिनेंट Personality की बात कर रहा हूं, जैसे आप आपके फ्रेंड्स या फैमिली के बीच बैठे हो
तो वहां पर डोमिनेंट Personality का काम क्या होता है पता है की, मैं हूं और मैं जो कह
रहा हूं वही सत्य है इसके अलावा कुछ भी सच नहीं है, कई बार फ्रेंड सर्कल या
फैमिली में कहीं फोटोशूट होता है तो वह जो व्यक्ति होता है वह हमेशा आगे आगे होता है
कि मैं ही हूं जो कुछ हूं, तो अगर हर चीज में आप डोमिनेंट करोगे दूसरों को दबाएंगे,
अगर कुछ कहना है तो आप, अगर कुछ क्रिएटिव वर्क है तो आगे आगे उसमें
आप ही होंगे, कहीं भाग लेना हैतो उसमें आगे आप होंगे,
कोई भी चीज हो तो उसमें आप बोलेंगे मैं मैं मैं ऐसा करने वाली
आपकी बॉडी लैंग्वेज है कि हर जगह आप अवेलेबल रहना चाहते हो अपने फैमिली मेंबर्स
अपने फ्रेंड्स और छोटे भाई बहनों को दबाना चाहते हो। जैसे अगर मैं बात
करूंगी घर का जो बड़ा भाई होता है वह अगर रात के 3:00 तक भी फोन देखें
तो कोई प्रॉब्लम नहीं लेकिनघर के अगर छोटी
बहन 9:00 या 10:00 बजे तक भी फोन चला ले तो प्रॉब्लम होती है। तो आपको इन
सब चीजों का ध्यान रखना है अगर आप यहां कर रहे हैं तो आपको यह
नहीं करना है अगर ऐसा करते हैं तो इससे आपसे कोई
बात नहीं करना चाहेगा कोई दोस्ती नहीं रखना चाहेगा।
तो इन चीजों को आपको अवॉइड करना है और आपको क्या करना है
आपको एक फ्रेंडली बॉडी लैंग्वेज रखनी है।
अब यह फ्रेंडली बॉडी लैंग्वेज क्या होती है फ्रेंडली बॉडी लैंग्वेज मतलब कि आप जब भी किसी व्यक्ति
से मिलो तो आपको अपनी बॉडी लैंग्वेज से रिप्रेजेंट कर देना है कि आप उसके दोस्त हो
अगर कोई आपके छोटे भाई जैसा हो तो आप उसे मिल सकते हो
उसके गले में हाथ डाल सकते हो उसकी पीठ थप थपा सकते हो,
और अगर कोई बड़े है तो आप उनके चरण स्पर्श कर सकते हो एक प्यारी सी
स्माइल के साथ,तो उन्हे लगता है कि यह फैमिलियर है
या फ्रेंडली है तो वह आपसे बहुत अच्छे से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें : Loneliness : अकेलेपन को कैसे दूर करें ? ||
अगर आप कहीं जाओगे कोई भी फंक्शन में जाऊंगा और अगर आप पकड़ो जैसे रहोगे
तो ऐसे में कोई आपसेबात नहीं करेगा कोई
आपका फ्रेंड बनना नहीं चाहेगा। इसके बजाय अगर आप कहीं जा रहे हैं और
कोई आपसे मिल रहा है तो आप उसे हैंडसेट
कर रहे हो गले मिल रहे हो ऐसा कर रहे हो थोड़ी मस्ती कर रहे हो
उसके साथ तो वह आपसे जरूर दोस्ती करना चाहेगा।
इसके बाद आती है लो कॉन्फिडेंस बॉडी लैंग्वेज अगर आप किसी से बात कर
रहे हो और आपके बॉडी लैंग्वेजसे रिप्रेजेंट हो रहा है कि आप कॉन्फिडेंस नहीं हो आप में
कॉन्फिडेंस की कमी है। सामने वाले से डरी सहमी सी बात कर रहे हो,
तो अगर आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होगी तो आपसे कोई बात करने नहीं
आएगा कोई भी आपका दोस्त बनना नहीं चाहेगा।
इसके बाद अगर हम बात करें तो बात आती है मेच्योर बॉडी लैंग्वेज की
मेच्योर बॉडी लैंग्वेज क्या होती है कि एक समझदारी वाली बॉडी
लैंग्वेज होती है जैसा कि हम बात करें अगर आप आपके मम्मी के सामने
जाए जब वह खाना बना रही हो, और एक परफेक्ट बॉडी लैंग्वेज के साथ उनसे बात करें और
उनसे बोले की मम्मी आपकी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है थोड़ा फेस उपर करो
हाथ ऊपर करो, हाथ ऐसे करो वैसे करो, तो हो सकता है कि आपको
बहुत डाट पड़े, बेलन पढ़े,या मार भी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें : How To Make Good Habits : Part 2 ||
तो मेच्योर बॉडी लैंग्वेज का मतलब यही है कि आपको पता होना चाहिए कि जब आप
फैमिली में वह तो आपको किस तरह रहना है जब
आप फ्रेंड्स में हो तो आपको किस तरह रहना है जब आप किसी सीनियर सिटीजन के
सामने हो तो आपको किस तरह रहना है तो इसे कहते हैं समझदारी वाली बॉडी लैंग्वेज
मतलब की मैच और बॉडी लैंग्वेज तो अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी
बहुत अच्छे दोस्त बनते हैं सब लोग आपसे बात करना चाहेंगे।
Change Your Personality: तो अगर आप इस ब्लॉग का विडीयो देखना
चाहते हो और Change Your Personality को समझना चाहते हो तो
नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे ।
https://www.youtube.com/watch?v=ZGUYFUDeTPI