Personality Development Course-तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं,
हम पिछले 2 टॉपिक से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की बात कर रहे हैं जो कि 2 तरह से बताया गया था
एकदम बॉडी लेवल पर और एक तो माइंड लेवल पर।हमने माइंड लेवल पर कम्युनिकेशन स्किल
सेल्फ कॉन्फिडेंस ऐसी बहुत सारी चीजें देखी थी, लेकिन हमने बॉडी लेवल पर देखा था
कि हमें सबसे पहले बॉडी लैंग्वेज पर काम करने की जरूरत है, ड्रेसिंग सेंस और भी बहुत सारी चीजों पर हम पहले बात कर चुके हैं।
| Personality Development Course | 5 Body Language Tips |
तो आज हम बात करने वाले हैं बॉडी लैंग्वेज के ऊपर, तो अब यह बॉडी लैंग्वेज होती क्या है,
तो बॉडी लैंग्वेज का मतलब यह होता है कि हम अपने हैंड्स के द्वारा अपने लेग्स के द्वारा हमारे सोल्डर्स
के द्वारा हमारे फेस एक्सप्रेशंस के द्वारा हम सामने वाले को कुछ कहना चाह रहे हैं या कहते हैं
तो उसे हम कहते हैं बॉडी लैंग्वेज,
ध्यान रखो अगर आप किसी व्यक्ति को समझना चाहते हो जानना चाहते हो पढ़ना चाहते हो,
तो आपको उसकी बॉडी लैंग्वेज पर पढ़ना पढ़ेगा, क्योंकि बॉडी लैंग्वेज कभी झूठ नहीं बोलती हे।
एक इंसान आपसे झूठ बोल सकता है लेकिन बॉडी लैंग्वेज आपसे कभी झूठ नहीं बोलता
तो अब बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश करते हैं, तो सबसे पहले हम बात करते हैं आइब्रोज की,
तो आइब्रोज कि हम बात करें तो उसे कैसे यूज करते हैं बात करते समय, तो आपने देखा होंगा
की कई बार बहुत सारे लोग बात करते हैं अगर मेरी बात ले लूं तो मेरी भी बॉडी लैंग्वेज पहले
अच्छी नहीं थी कुछ लोग जैसे बात करते थे वैसे ही मैं भी बात करता था।
अगर आप अपनी आइब्रो उसको बहुत ज्यादा स्ट्रेच करते हो, तो यह आपकी बॉडी लैंग्वेज को
खराब कर देती है, यह आप की वैल्यू को खराब कर देती हैl आपको आपके आइब्रोज पर
काम करना चाहि। आप आइब्रोज को थोड़ा सा स्ट्रेच कर सकते हो जब आप कोई सेलिब्रिटी हो,
या दूर खड़े हो और आपको आपका कोई फ्रेंड दीखता है तो आप कहते है हे, तो आपकी
आइब्रो थोडी स्ट्र्रेच होती है ।
| Important Tips : Personality Development Course |
Eye contact –
यह भी पढ़े : सफलता की राह..Attitude Part (1)
PERSONALITY DEVELOPMENT COURSE : Cheeks ( गाल ) |
तो इसलिए आप जब भी किसी से भी बात करो तो आपको आपके चिक्स ओपन रखना है।
जिससे आप कॉन्फिडेंटभी दिखते हो।
कई बार ऐसा होता है ना की बहुत सारे लोग अपनी बाते दूसरे से शेयर करते है,
कुछ बहुत शारी बाते बताना चाहते है और बताते भीं हैं लेकिन, बहुत सारे लोग उनकी
बातो को इग्नोर कर देते है, तो क्यों इग्नोर कर देते है क्या आप की बात में क्वालिटी नहीं थी,
क्या वो बात स्पेशल नही थी,
यह भी पढ़े : हम कर्म करते क्यो नही है ?
तो थी लेकिन बहुत सारे लोग उसे इसलिए इग्नोर कर देते है, क्युकी उसकी उस बात में
कोई वैल्यू नहीं थी, क्युकी उसकी बात में केवल शब्द यूूज होते है बॉडी लेंग्वेज नही।