Why Relationships Break : सबसे बड़ा रीजन है कि हम रिश्तो को कपड़ों की तरह यूज करने लगे हैं
Contents
hide
जब मन करता है हम यूज करते हैं और पुराने हुए तो फेंक देते हैं।
|
DRx Devesh Pal |
Discussion On Topic |Why Relationships Break
तो हेलो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि रिश्ते टूटते क्यों जा रहे हैं?
तो उसका सबसे बड़ा रीजन है कि हम रिश्तो को कपड़ों की तरह यूज करने लगे हैं जब मन करता है
यूज करते हैं और पुराने हुए तो फेंक देते हैं। ऐसा ही रिश्तो के साथ भी है जब हमें रिश्तो की जरूरत होती है
हम रिश्ते निभाते हैं और जब उनकी जरूरत नहीं होती है तो उन्हें फेंक देते हैं
और वह पुराने होते हैं तो उन्हें बदल देते हैं,
जैसे जब हमारे लाइफ में कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें हमारे रिश्ते ही याद आते हैं लेकिन जब हमारी
लाइफ से प्रॉब्लम खत्म हो जाती है जब हमारे अच्छे दिन आ आ जाते हैं हम लोग सक्सेस हो जाते हैं
तो हमें रिश्तो की जरूरत ही महसूस नहीं होती है।
और जब हमारी लाइफ में नए रिश्ते आ जाते हैं तो हम पुराने रिश्तो को भूलते चले जाते हैं याद रखिए
कि सक्सेस मे बहुत अहम भूमिका निभाते हैं हमारे रिश्ते हमें सक्सेस तब तक अच्छे से नहीं मिल सकती जब
तक हमारे रिश्ते अच्छे ना हो तो रिश्तो को निभाना बहुत ज्यादा जरूरी है।
अब बहुत सारे लोग बोल सकते हैं की लाइफ में इतनी सारी प्रॉब्लम्स आ जाती है जिम्मेदारियां आ जाती है
कि हम अपने रिश्तो को टाइम ही नहीं दे पाते हैं, तो याद रखो जो अच्छे रिश्ते होते हैं ना वह
आपसे टाइम मांगते भी नहीं है, आप प्यार से बस 1 मिनट भी बात कर लोगे ना या प्यार
से एक छोटा सा संदेश भी भीजा दोगे ना,
यह भी पढ़ें : Karm : Karate Kyu nahi hai / DRx Devesh Pal
रिश्ते उसी में खुश हो जाते हैं और आप जो बोलते हो ना कि जिम्मेदारी हो आ जाती है बड़े होकर
यह बहुत सारा काम आ जाता है या बहुत सारी प्रॉब्लम्स आ जाती है इस वजह से हम रिश्तो को टाइम
नहीं दे पाते मैं एक चीज आपको बता दूं, जो चीज लाइफ में इंपोर्टेंट होती है ना टाइम अपने आप निकल जाता है।
कितने लोग हैं जो टाइम के वजह से बाथरूम नहीं जा पाते क्या टाइम के वजह से आपने खाना नहीं
खाया क्या आपके लाइफ में टाइम नहीं है तो क्या आपने मेकअप नहीं किया कपड़े नहीं बदले, हर दिन
बदलते हो ना तो याद रखो जिस काम की इमरजेंसी होती है ना इंपोटेंसी होती है वह काम अपने आप हो जाता है,
अगर मैं आपको बोलूं कि एक मार्केट जाओ और वहां दो-तीन घंटे बिता कर आओ मार्केट से कुछ सीख कर
आओ तो आप नहीं जाओगे और अगर आपका मोबाइल खराब हो गया ना तो आप 5 घंटे भी जाओगे।
इसलिए याद रखो अगर कोई चीज इंपोर्टेंट होती है ना तो उसके लिए टाइम अपने
आप निकल जाता हैऔर अपने रिश्तो को बेहतर बनाओ क्योंकि अगर रिश्ते बेहतर नहीं रहेंगे ना
तो लाइफ में सक्सेस भी नहीं मिलती है,
यह भी पढ़ें : डिप्रेशन में जाने की वजह ?
तो एक्सक्यूज देना छोड़ो और रिश्तो को बेहतर बनाओ रिश्तो को जो है कपड़ों की तरह यूज मत करो
जब इच्छा हुई तो यूज़ कर लिया वरना फेंक दिए या रख दिए या फिर बदल दिए नए रिश्ते आया कुछ
नए लोग आए तो हम लोग पुराने रिश्ते बदल देते हैं यह भूल जाते हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए
याद रखो सबसे अच्छे दोस्त वही होते हैं जो बचपन में हमारे स्कूल में होते हैं इसलिए तो
बोला जाता है ओल्ड इस गोल्ड जो पुरानी चीजें है उसकी अहमियत करो और और नए रिश्ते भी ऐसा
नहीं है कि नहीं निभाने हैं हम लोग इतने कैपेबल हैं, हमारे अंदर इतनी क्षमता है कि हम लोग नए रिश्ते
और पुराने रिश्ते अच्छी तरह निभा सकते हैं तो रिश्तो को बेहतर बनाओ और अपनी लाइफ
को भी बेहतर बनाओ और हमेशा हैप्पी रहो ।
तो अगर आप इस ब्लॉग का विडियो देखना और
Why Relationships Break को अच्छे से देखना चाहते है तो
निचे दिए गए लिंंक पर क्ल्कि करे-
THANKS FOR READING