भगवान, ईश्वर, अल्लाह, गॉड God, गुरु, परमात्मा कौन है, कहॉं है, कैसे है : हम बात करने वाले हैं जो बाकी टॉपिक से थोड़ा अलग है
जो कि आपके माइंड लेवल को पूरी तरह चेंज करने वाला है और आपकी थिंकिंग
पावर पर बहुत ज्यादा इंपैक्ट करने वाला है तो आज का भगवान, ईश्वर,
अल्लाह, गॉड God, या गुरु यह सब कौन है कैसे हैं और कहां है
|
DRx Devesh Pal |
Discussion On Topic : भगवान, ईश्वर, अल्लाह, गॉड God, गुरु, परमात्मा कौन है, कहॉं है, कैसे है ||
तो दोस्तों आज एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर हम बात करने वाले हैं जो बाकी टॉपिक से थोड़ा अलग है
जो कि आपके माइंड लेवल को पूरी तरह चेंज करने वाला है और आपकी थिंकिंग
पावर पर बहुत ज्यादा इंपैक्ट करने वाला है तो आज का भगवान, ईश्वर,
अल्लाह, गॉड God, या गुरु यह सब कौन है कैसे हैं और कहां है यह क्वेश्चन
हमारे माइंड में हमेशा आता है कि भगवान है या नहीं है है तो कहां है कैसे दिखते हैं
कहां मिलेंगे यह क्वेश्चन हमारे माइंड में हमेशा आता है इन सारे क्वेश्चन के आंस
र आपको टॉपिक के एंड में मिलने वाले हैं। पूरे कंसंट्रेशन के साथ इस टॉपिक को
पढ़िए तो आपको समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं।
पूरी दुनिया में 12 धर्म है और सभी धर्मों में एक कॉमन बात कही गई है कि इस
दुनिया को चलाने वाली या हमें चलाने वाली कोई ना कोई एनर्जी है तो उस एनर्जी का
नाम क्या है तो सभी लोगों ने इसे अलग-अलग नाम दिया है जैसे कि
भगवान, अल्ला,गॉड, ईश्वर या गुरु और इसी के आधार पर जो है सभी अलग-अलग
धर्मों की स्थापना हुई है, तो यह जो एनर्जी है इसे हम परमात्मा भी कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें :Art Of Selling | DRx Devesh Pal
तो इस परमात्मा की बात करूं या इस एनर्जी की बात करूं तो सभी धर्मों में
एक और कॉमन बात कही है कि, सभी धर्मों को चलाने वाली जो एनर्जी है
वह एक ही है, हमें कैसे पता चला यह सब तो इसके कुछ संदेशवाहक थे यानी
कुछ मैसेंजर्स थे जिनसे हमें पता चला तो सबसे पहले जो मैसेंजर थे वह थे,
हजरत इब्राहिम, हजरत इब्राहिम जी ने परमात्मा को कैसे फील feel किया,
तो इन्होंने जो है परमात्मा को एक लाइट यानी कि प्रकाश के रूप में फील किया
यह भी पढ़ें : विद्वानों की बात माने या ना माने !
यह भी पढ़ें : Karm : Karate Kyu nahi hai / DRx Devesh Pal
तो श्रुति और स्मृति मतलब की सुनी गई और याद रखी गई बातों के आधार
पर यहां पर हिंदू धर्म आया इस तरह से हम लोगों ने देखा कि कितने धर्म आए कैसे
कैसे धर्म आए और अध्यात्मा को समझने के लिए भगवान को समझने के लिए या
उस परमात्मा को समझने के लिए हमें कितनी सारी किताबें दी गई है
जिन्हें हम लोग समझ सकते हैं।
अब हम लोग आते हैं हमारे क्वेश्चंस के ऊपर तो हमारा क्वेश्चन यह था कि
भगवान कौन है पहला क्वेश्चन तो यह था तो सारे धर्मों में बताया गया है कि
भगवान एक प्रकार से एनर्जी हैं लाइट (light) है,
दूसरा क्वेश्चन हम लोग बात करें तो भगवान कैसे हैं तो हमने बोला था कि उस
एनर्जी को हम परमात्मा भी कह सकते हैं] परमात्मा का मीनिंग क्या है परमात्मा
का मीनिंग है परम का मीनिंग हम लोग यहां पर क्या समझते हैं परम का मीनिंग
यहां पर होता है सर्वोच्च याने जिसके ऊपर कोई नहीं और दूसरा वर्ड है आत्मा
तो हम लोगों ने यहां पर 2 वर्ड देखे परमात्मा के परम और आत्मा परम मींस
सर्वोच्च जिसके ऊपर और कोई नहीं और आत्मा का मीनिंग क्या होता है, क्या
हमने कभी आत्मा को देखा है नहीं तो जब हम लोगों ने आत्मा को नहीं देखा
है तो हम लोग परमात्मा को कैसे देख सकते हैं तो दूसरे क्वेश्चन का आंसर है
कि परमात्मा का कोई आकार नहीं होता है परमात्मा जो है
निराकार है आपने सुना होंगा।
यह भी पढ़ें : How To Stay Motivated || DRx Devesh Pal
तीसरा क्वेश्चन है हम लोगों का कि परमात्मा कहां है तो हम लोगों ने बात
की की पूरी दुनिया जो है किस से चल रही है एनर्जी से चल रही है पूरी दुनिया
में ऐसा कोई भी पार्ट नहीं है जहां पर एनर्जी नहीं है तो हम लोग कह
सकते हैं भगवान कहां है तो भगवान हर जगह है।
तो अब भगवान को कैसे देखें तो भगवान देखने वाली चीज नहीं है भगवान महसूस
करने वाली चीज है एनर्जी को हम लोग फील कर सकते हैं एहसास कर सकते हैं
उसका तो हम लोगों को यहां पर सारे क्वेश्चंस के आंसर मिल चुके हैं।