Healthy : Healthy vs Unhealthy People : कम बीमार वाले व्यक्ति और ज्यादा बीमार
वाले व्यक्ति में क्या अंतर होता है।तो जो व्यक्ति अपने लाइफ में बहुत कम बीमार होता है उसके
लाइफ में बहुत कम डर है, और जो व्यक्ति अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा बीमार होता है
उसके लाइफ में बहुत डर होता है।
|
DRx Devesh Pal |
Discussion On Topic – Healthy : Healthy vs Unhealthy People
तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि कम बीमार वाले
व्यक्ति और ज्यादा बीमार वाले व्यक्ति में क्या अंतर होता है।तो जो व्यक्ति अपने लाइफ में बहुत
कम बीमार होता है उसके लाइफ में बहुत कम डर है, और जो व्यक्ति अपनी लाइफ में बहुत
ज्यादा बीमार होता है उसके लाइफ में बहुत डर होता है।
जैसे अपने, अपनों को खोने का डर, या अपनी किसी कीमती चीज को खोने का डर, या लाइफ में असफल होने का डर जिसकी वजह से ये कभी अपनी लाइफ में रिस्क नहीं लेते, और इसी वजह से ऐसे लोगों को कॉन्फिडेंस लेवल डाउन हो जाता है।
तो हमारा डर ही हमारे बीमारी का कारण है बहुत सारे स्रोत कर्ताओं का मानना है
कि जिन लोगों के आस-पास बहुत अच्छे लोग रहते हैं जैसे अच्छी फैमिली, अच्छी सोसाइटी,
अच्छा फ्रेंड सर्कल और दूसरे लोगों से अच्छा व्यवहार, इन लोगों को बहुत ज्यादा सिंपथी
मतलब की सहानुभूति मिलती है, जिनकी वजह से उनकी हेल्थ बहुत अच्छी रहती है,
और यह लोग अपने लाइफ में बहुत कम बीमार होते हैं।
यह भी पढ़ें : How To Stay Motivated || DRx Devesh Pal
बीमार होने के बहुत सारे कारण है जिसमें से मोस्ट इंपोर्टेंट है मेडिसिन लेना, मतलब कि
बहुत ज्यादा मेडिसिन लेना हम लोग अपनी डेली लाइफ में बहुत ज्यादा मेडिसिन लेते है जैसे
कि हमारा थोड़ा सा भी सर दर्द हो तो हम लोग टेबलेट ले लेते हैं, जब हमारे
हाथ पैर दर्द होते हैं तो मेडिसिन ले लेते है।
देखिए इसे समझने की कोशिश कीजिए अगर हमारे ऊपर काम का प्रेशर है
तो जाहिर सी बात है सर दर्द होंगा ही होंगा अगर हम लोगों ने कोई मेहनत वाला
काम किया है तो हाथ पैर दर्द होंगे ही होंगे लेकिन हम लोग मेडिसन ले लेते हैं
ये शॉर्ट टाइम में तो हमारे दर्द को बंद कर देती है, लेकिन लॉन्ग टाइम
में हमारे लिए बीमारी उत्तपन्न कर देती है।
यह भी पढ़ें : Secrets Of Success | DRx Devesh Pal
अगर आप इस ब्लाॅॅग का विडियो देखना चाहते है और Healthy : Healthy vs Unhealthy People को समझना चाहते है तो निचें दिए गए लिंक पर क्लिक करें –