Healthy : Healthy vs Unhealthy People || Drx Devesh Pal

 

Healthy : Healthy vs Unhealthy People : कम बीमार वाले व्यक्ति और ज्यादा बीमार

वाले व्यक्ति में क्या अंतर होता है।तो जो व्यक्ति अपने लाइफ में बहुत कम बीमार होता है उसके

लाइफ में बहुत कम डर है, और जो व्यक्ति अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा बीमार होता है

उसके लाइफ में बहुत डर होता है।

Healthy : Healthy vs Unhealthy People || Feature Image
Feature Image ||

DRx Devesh Pal

Discussion On Topic – Healthy : Healthy vs Unhealthy People

 

तो दोस्तों आज हम एक ओर इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि कम बीमार वाले

व्यक्ति और ज्यादा बीमार वाले व्यक्ति में क्या अंतर होता है।तो जो व्यक्ति अपने लाइफ में बहुत

कम बीमार होता है उसके लाइफ में बहुत कम डर है, और जो व्यक्ति अपनी लाइफ में बहुत

ज्यादा बीमार होता है उसके लाइफ में बहुत डर होता है।

 

Sick People ||
Sick People ||

 

जैसे अपने, अपनों को खोने का डर, या अपनी किसी कीमती चीज को खोने का डर, या लाइफ में असफल होने का डर जिसकी वजह से ये कभी अपनी लाइफ में रिस्क नहीं लेते, और इसी वजह से ऐसे लोगों को कॉन्फिडेंस लेवल डाउन हो जाता है।

 

Fear ||
Fear ||

 

तो हमारा डर ही हमारे बीमारी का कारण है बहुत सारे स्रोत कर्ताओं का मानना है

कि जिन लोगों के आस-पास बहुत अच्छे लोग रहते हैं जैसे अच्छी फैमिली, अच्छी सोसाइटी,

अच्छा फ्रेंड सर्कल और दूसरे लोगों से अच्छा व्यवहार, इन लोगों को बहुत ज्यादा सिंपथी

मतलब की सहानुभूति मिलती है, जिनकी वजह से उनकी हेल्थ बहुत अच्छी रहती है,

और यह लोग अपने लाइफ में बहुत कम बीमार होते हैं।

यह भी पढ़ें :   How To Stay Motivated || DRx Devesh Pal

Morning Walk || Healthy
Morning Walk ||

बीमार होने के बहुत सारे कारण है जिसमें से मोस्ट इंपोर्टेंट है मेडिसिन लेना, मतलब कि

बहुत ज्यादा मेडिसिन लेना हम लोग अपनी डेली लाइफ में बहुत ज्यादा मेडिसिन लेते है जैसे

कि हमारा थोड़ा सा भी सर दर्द हो तो हम लोग टेबलेट ले लेते हैं, जब हमारे

हाथ पैर दर्द होते हैं तो मेडिसिन ले लेते है। 

 

Medicine ||
Medicine ||

देखिए इसे समझने की कोशिश कीजिए अगर हमारे ऊपर काम का प्रेशर है

तो जाहिर सी बात है सर दर्द होंगा ही होंगा अगर हम लोगों ने कोई मेहनत वाला

काम किया है तो हाथ पैर दर्द होंगे ही होंगे लेकिन हम लोग मेडिसन ले लेते हैं

ये शॉर्ट टाइम में तो हमारे दर्द को बंद कर देती है, लेकिन लॉन्ग टाइम

में हमारे लिए बीमारी उत्तपन्न कर देती है।

 

 

Long Time ||
Long Time ||

 

इसे और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं जो व्यक्ति अपने लाइफ में
कभी दारू नहीं पीते और जब वह थोड़ी सी भी दारू पिएंगे तो उनको नशे हो जाएंगे।
लेकिन वह व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी दारू हर दिन पीने लगे तो उसे दारू का असर होगा ही
नहीं क्योंकि उसके बॉडी को दारु की आदत हो जाएगी।
 

यह भी पढ़ें : Secrets Of Success | DRx Devesh Pal

Drinks || Healthy : Healthy vs Unhealthy People
Drinks ||

 

तो जब हम भी मेडिसिन बार-बार लेंगे तो हमारे बॉडी को उस मेडिसिन की आदत हो जाएगी,
और वह मेडिसिन भी कुछ दिनों बाद काम करना बंद कर देंगी।

 

medicin not working
Medicine Not Working ||

 

 तो जो व्यक्ति बहुत ज्यादा मेडिसिन लेते हैं वह बहुत ज्यादा बीमार पड़ते है, और जो व्यक्ति बहुत कम मेडिसिन लेते हैं वह बहुत कम बीमार पड़ते हैं।
   MORE MEDICINE = VERY SICK 
 
    LESS MEDICINE = LESS SICK

अगर आप इस ब्‍लाॅॅग का विडियो देखना चाहते है और Healthy : Healthy vs Unhealthy People  को समझना चाहते है तो निचें दिए गए लिंक पर क्लिक करें –  

 
 
 
 
 

 

Leave a comment