How to Control : Anger Frustration Depression Tension : क्यों हम छोटी सी छोटी बात पर भी बहुत बड़ा
टेंशन ले लेते हैं, क्यों हम अपने लाइफ में अधिकतर टाइम फ्रस्टेड रहते है, क्यों हमारा व्यवहार चिड़चिड़ा हो
जाता है और क्यों हमारी लाइफ में एक प्रॉब्लम का पहाड़ खड़ा हो जाता है क्या कारण है इसके ?
|
DRx DEVESH PAL |
Discussion On Topic – How to Control : Anger Frustration Depression Tension
तो दोस्तों आज हम एक और इंपॉर्टेंट टॉपिक पर बात करने वाले हैं कि क्यों हमारा नेचर
एग्रेसिव हो जाता है, क्यों हम छोटी से छोटी बात पर भी गुस्सा होने लगते हैं, क्यों हम छोटी सी छोटी बात
पर भी बहुत बड़ा टेंशन ले लेते हैं, क्यों हम अपने लाइफ में अधिकतर टाइम फ्रस्टेड रहते है,
क्यों हमारा व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाता है और क्यों हमारी लाइफ में एक प्रॉब्लम का पहाड़
खड़ा हो जाता है क्या कारण है इसके ?
तो दोस्तों इसके तीन कारण है आइए समझते है इन कारणों को –
1). बेड रिलेशनशिप –
जिन लोगों की अपने घर में या बाहर और भी लोगों से रिलेशनशिप अच्छी नहीं होती है
तो कॉमन सी बात है उनके लाइफ में एग्रेसिवनेस, एंगर, फ्रस्ट्रेशन, टेंशन, एंजाइटी, प्रॉब्लम ये होंगी
ही होंगी इसका तरीका क्या है, इसको कैसे सुधारा जा सकता है?
2). लाइफ में लगातार असफलता –
यह भी पढ़ें : Daily Learning | Why don’t you get happiness after success
3). बेड डेली रूटीन –