What is Real Love ?

 What is Real Love ? : Love एक फिलिंग है अब ये आती कहा से है बनतीं कैसे है तो फिलिंग बनतीं हैं

Contents hide

थिंकिंग से जब भी आप किसी के बारे में सोचते हो तो फीलिंग जनरेट होती है तो बात करें कि

थिंकिंग कहां से जनरेट होती है तो थिंकिंग जनरेट होती है थॉट्स से तो थॉट जब आपके मन में

आया जैसे कि अगर मैं बात करूं तो यह जो love फीलिंग है

Feature Image ||
                                                Feature Image ||

तो दोस्तों आज हम एक और important टॉपिक पर बात करने वाले है love के बारे मे

मतलब की प्यार के बारे मे तो जैसे ही प्यार के बारे मे बात होने लगती है सब लोग ऐक्टिव

हो जाते है,तो चलिए दोस्तों हम समझने की कोशिश करते हैं की प्यार होता क्या है?

What is Real Love ?

आप कहेंगे Love एक फिलिंग है अब ये आती कहा से है बनतीं कैसे है तो फिलिंग बनतीं हैं

थिंकिंग से जब भी आप किसी के बारे में सोचते हो तो फीलिंग जनरेट होती है तो बात करें कि

थिंकिंग कहां से जनरेट होती है तो थिंकिंग जनरेट होती है थॉट्स से तो थॉट जब आपके मन में

आया जैसे कि अगर मैं बात करूं तो यह जो love फीलिंग है यह 13 और 14 की age के बाद

ही आती है तो उसे समय क्या होता है तू उसे समय होता है कि हमारे मन में थॉट आते हैं की

यार मेरी भी गर्लफ्रेंड होनी चाहिए इस तरह के थॉट आते हैं ए पर्सन सोते रहता है की गर्लफ्रेंड

होनी चाहिए ऐसी होनी चाहिए वैसी होनी चाहिए आपको इस तरह की थिंकिंग कर रहा है तो

इस थिंकिंग से रिलेटेड की उसकी फीलिंग बनती है , तो आप बात करें थॉट्स की की थॉट्स

आते कहां से हैं थॉट्स आते हैं हमारे फाइव सेंसेस से द थॉट्स यह जो आते हैं तो एक तो

हमारे फैमिली से या फिर हमारे आसपास के एनवायरनमेंट से सोसायटी से तो अब इसका

मतलब यह तो नहीं की प्यार सोसाइटी वाले डिसाइड करेंगे तो यह अब हम यह समझ चुके

हैं कि प्यार कोई थॉट नहीं है और ना ही कोई थिंकिंग और अगर हम बात करें की फीलिंग

तो फीलिंग तो थाट से जनरेट होती है तो अगर कोई थॉट लेवल पर जाकर कंडीशनिंग कर

दे की प्यार तो बहुत बेवफा होता है प्यार में तो जिंदगी बर्बाद हो जाती है तो क्या फीलिंग चेंज

नहीं होगी होगी ना तो इसका मतलब यह है कि प्यार फीलिंग नहीं है तो अब हमको

यह कंफर्म हो गया कि प्यार एक फीलिंग नहीं है क्योंकि फीलिंग तो बदलते रहती है |

प्यार वह है जहां थॉट्स का लेवल शून्य हो जाता है

 

तो दोस्तों बहुत लोग बोलते हैं कि प्यार वह है जहां थॉट्स का लेवल शून्य हो जाता है

तो चलिए अब समझने की कोशिश करते हैं कि यह कहां तक सच है और कहां तक नहीं

दोस्तों अगर हम बात करें जैसे कभी कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड मिलते हैं तो वहां

आपस में बोलते हैं कि बेबी आज बहुत सारी बातें करो क्योंकि हम बहुत दिन बाद मिले है तो अब

यह कैसा प्यार हुआ कि अगर मिले हैं तो बात करना है और अगर बात नहीं हुई तो क्या प्यार नहीं है ।

तो चलिए ऐसे ही एग्जांपल के थ्रू समझने की कोशिश करते हैं तो हम बात करते हैं मां और

बच्चे के तो जब बच्चे का जन्म होता है तब बच्चे के दिमाग में कोई भी थॉट्स नहीं होते

लेकिन फिर भी मां बच्चे से प्रेम करती है और जो बच्चा है वह भी अपनी माता से प्रेम

करता है अब बच्चा कैसे प्रेम करता है अगर हम थोड़ी देर के लिए उस बच्चों को

अपनी मां से अलग कर दे तो वह रोने लगता है यहां आप देख सकते कि यहां प्यार

तो है और वह भी एक रियल लव है हां तो रियल लव यही है रियल love वह होता

है जहां हम स्टेबल हो जाते हैं जहां हम ठहर जाते हैं रुक जाते हैं और हम लोग कुछ

बातें ना भी कर तो हमें फिर भी बहुत सुकून मिलता है उसको हम लोग कहते हैं रियल लव

STAGES OF LOVE

तो अब जो अभी की जर्नी और अभी का जो युथ और अभी जो जेनरेशन चल रही है

वहां कहां पर रियल लव है और कहां पर नहीं है तो इसे हम समझने की कोशिश

करते हैं तो अगर मैं मेरे अनुसार बात करूं तो यह जो लव स्टोरी वाला end आता

है दो तीन जगह पर आता है तो सबसे पहले तो निब्बा निब्बी अब आप बोलेंगे कि

नेपाली क्या होता है तो निब्बा निब्बी वह होते हैं जिनको बहुत कम उम्र में प्यार हो

जाता है जो बिना हाथ पैर की बात करते हैं जिन बातों में कोई सच्चाई नहीं होती है

जैसे मैं तुम्हारे लिए ताजमहल खरीद लूंगा मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़ लाऊंगा

तुम्हारे बिना तो मैं एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता |

यह भी पढ़ें :Development Of Personality | Drx Devesh Pal

इसके बाद अगर हम दूसरी स्टेज की बात करें तो वहां एक्टिंग प्लस थोड़ी मैच्योरिटी

आ जाती है जहां लोग अपने लाइफ पार्टनर को रिक्वेस्ट करते हैं रीस्पेक्ट करते हैं तो एक

तो वह लोग होते हैं जिनको अट्रैक्शन होता है जैसे आपने सुना होगा कि मुझे तो पहले

ही नजर में प्यार हो गया इसको जैसे देखा वैसे ही मुझे लगा कि अब यही मेरी लाइफ

पार्टनर बनेगी तो यह जो होता है यह अट्रैक्शन होता है क्योंकि आपने फर्स्ट नजर में

क्या देखा होगा सिर्फ चेहरा ही देखा होगा और यह जो चेहरा है यह जो beauty है यह कुछ

सालों बाद ऐसी ही नहीं रहेगी यहां पूरी तरह से बदल जाएगी तो यह अट्रैक्शन है यह कोई लव नहीं है |

 

तीसरा जो फेस आता है तीसरी जो स्टेज है उसमें गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से बोलता है कि

तुम जो है अपनी लाइफ पर ध्यान दो अपनी लाइफ पर फोकस करो मैं कहीं नहीं जाऊंगी

और बॉयफ्रेंड भी जो है अपनी गर्लफ्रेंड से यही सब बोलता है और बोलता है कि आप भी

अपने फ्यूचर पर जब हम अपनी लाइफ में स्टेबल हो जाएंगे और फिर हम शादी कर लेंगे |

इसके बाद जो फोर्थ स्टेज जो आती है वो जहां शादी कर लेते हैं लोग तो यह चार स्टेज है तो

अब हम इन्हें वन बाय वन समझने की कोशिश करते हैं

तो हम निब्बा निब्बी से शुरू करते हैं ।

निब्बा निब्बी वाला लव

तो इसमें जो बॉयफ्रेंड होता है वह अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसे कमिटमेंट करता है जो कभी पूरा भी

नहीं करता जिसे मैं ताजमहल ना दूंगा चांद तारे तोड़ लाऊंगा पर अब इसमें यह जो ऐसी बातें

यह जो इंपॉसिबल है तो ऐसी कमिटमेंट को करते हैं जो पॉसिबल हो ही नहीं सकता है वह पॉसिबल करने

की बात करते हैं और फिर वह पॉसिबल नहीं कर पाए तो ऐसे में जो उनके रिलेशनशिप है वह टूट जाता है

ATTRACTION वाला लव

दूसरी स्टेज के अगर हम बात करें तो 90% लोग जो कहते हैं कि यही मेरा प्यार है मैं प्यार में गिर

चुका हूं मुझे अचानक से प्यार हो गया मुझे फीलिंग आ गई प्यार वाली , तो दोस्तों यह जो ऐसी फीलिंग

है यह मोस्टली 18 प्लस age वालों में होती है पर ऐसा इसलिए होता है कि कुछ हार्मोंस चेंज होते हैं

जिस वजह से कुछ थिंकिंग भी बनती है और हमारी एक्साइटमेंट भी बढ़ती है और इसी को कुछ लोग

प्यार समझने लग जाते हैं लोग किसी को देखेंगे उसकी खूबसूरती को देखेंगे उसका चेहरा देखेंगे और

कहने लग जाते हैं कि यह तो मेरा प्यार है और इसके बिना तो मै रह नहीं सकता इसका दिन और रात

मुझसे ही होती है और कुछ-कुछ तो सामने फोटो रख लेंगे और कुछ का तो यह भी होता है कि

अगर वीडियो कॉल ना हो चैटिंग या फिर कॉलिंग ना हो तो उनको अच्छा नहीं लगता है नींद नहीं

आती है तो यह सब होता है हार्मोन चेंज होने की वजह से पर जब यहां हार्मोनल चेंजेज होते हैं तब

आपको एक नीड़ हो जाती है उस person की तो यह कोई लव नहीं होता है यह होता है एक तरह

का अट्रैक्शन जहां आपको आपकी जरूरत को पूरा करना होता है तो आप अपनी जरूरत को पूरा

करने के लिए किसी का सहारा ले रहे हो और जिस दिन उनकी सारी ज़रूरतें पूरी

हो जाएंगे तो उस दिन love भी खत्म हो जाता है |

REAL LOVE

इसके बाद हम बात करते हैं रियल लव की इसको बहुत अच्छे से हम समझने की कोशिश करते हैं तो

दोस्तों रियल लव कि अगर हम  बात करें तो यहां टाइम कंडीशन और सिचुएशन के साथ कभी नहीं बदलता

है और ये डिपेंडेंट नहीं होता है या इंडिपेंडेंस होता है क्योंकि जो फेक को होता है और जो अट्रैक्शन

होता है वह डिपेंडेंट होता है कि मुझे तुमसे इतना समय चाहिए ही चाहिए तुम मेरे पास रहना ही चाहिए

लेकिन जो इंडिपेंडेंस ना होता है वहां हम अपने लव  को छोड़ देते हैं अट्रैक्शन होता है उसमें हम सामने

वाले को पकड़ कर रखते हैं लेकिन जो रियल लव होता है उसमें

फ्रीडम होती है इसमें छोड़ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : Loneliness : अकेलेपन को कैसे दूर करें ? ||

जैसे अगर हम एग्जांपल लेते हैं कृष्णा जी का श्री कृष्णा जो है राधा जी से बहुत प्रेम करते थे लेकिन

जब श्री कृष्णा और राधा जी को बिछड़ना पड़ा तो वह बहुत अच्छे से बिछड़ गए उन्होंने कोई प्रॉब्लम क्रिएट

नहीं की क्योंकि उन्हें पता था की किसके लिए क्या अच्छा है और किसके लिए क्या अच्छा नहीं है तू

जो सही था उन्होंने वही किया आप श्री राम जी के केस में देख लीजिए जब सीता जी राम जी के पास

लंका से रिटर्न आई तो कुछ दिन बीतने के बाद सीता जी राम जी को छोड़कर जंगल चली गई तो

वहां पर कोई रोना धोना नहीं हुआ कि नहीं स्वामी मैं आपके बिना रह नहीं सकती मैं तो नहीं रह

पाऊंगी जी नहीं पाऊंगी तो वहां ऐसा नहीं हुआ क्योंकि आप सामने वाले पार्टनर के खुशी के लिए

काम करते हो तो रियल में यही होता है अगर आप श्री कृष्ण के केस में देख लो या फिर राम जी के

केस में रिस्पेक्ट बहुत ज्यादा जब आप किसी से प्यार करते हो ना तो रिस्पेक्ट बहुत ज्यादा रहती है

आप किसी को डिसीजन नहीं सुनाते हो की आपको मुझसे दूर रहना है या आपको मुझसे दूर नहीं

रहना है, तो वहां आप सिर्फ एक अपनी बात रखते हैं और सामने वाले की रिस्पेक्ट

करते हो तो यह जो लोग होता है यह एक तरह से बहुत रियल लव होता है

शादी वाला लव : 

तो इसके बाद अब हम बात करते हैं मैरिज के बारे में तो हमारे यहां लगभग 90% arrange मैरिज होती है

तो दोस्तों हम बात करते हैं कि क्या अरेंज मैरिज में लव होता है और होता है तो कितना पर्सेंट होता है तो दोस्तों अगर हम

बात करें अरेंज मैरिज की तो शुरुआत में तो इसमें कोई लव नहीं होता है क्योंकि

यहां पर जो रिलेशनशिप होती है वह हमारे मम्मी पापा और कुछ बुजुर्ग लोगों के द्वारा होती है वह लोग

जाते हैं पहले लड़की देखते हैं फिर उसे पसंद करते हैं और सबसे पहले तो वहां फोटो देखते हैं फिर

फोटो में पसंद आती है फिर बात आगे बढ़ती है फिर घर वाले कुछ लोग जाते हैं फिर रिश्ता पक्का

होता है और कुछ दिनों बाद लड़का लड़की मिलते हैं और कुछ दिन बातें करते हैं और

फिर उनको कुछ अच्छा लगता है तो फिर शादी होती है

यह भी पढ़ें : Personality Development in Hindi | Drx Devesh Pal

और शादी के बाद लड़कियों के साथ पीरियड टाइम जुड़ जाता है की बटन डोली जाती है तो

फिर मायके वापस नहीं आती तो इसलिए आप ससुराल में चाहे जितनी ही गलती हो जाए हस्बैंड

कितना ही बेकार है उसे पर कितने ही अत्याचार हो रहे हैं इसलिए हमारे समाज में लड़कियां बहुत

अत्याचार सहती है जिंदगी जो लड़कियां है ना यह रियली बहुत स्ट्रॉन्ग होती है क्योंकि इतना सारा

दर्द इतना सारा दुख सहने के बाद भी ससुराल में ही रहती है इसका रीजन यहां भी है कि घर वालों

ने पहले उसके मन में कुछ बातें डाल दिया तो इसलिए उसका माइंडसेट वही बन जाता है और दूसरा

डिपेंडेंसी की वाइफ जो है कि पर डिपेंड है हस्बैंड पर क्योंकि जो जरूरत है वह भी हस्बैंड ही पूरा

करेगा और एक और समाज का डर की अगर मैं तलाक कर लूंगी तो समाज क्या कहेंगा तो वह जो

डर है वहां उसे दूर नहीं होने देता वहां कोई लव नहीं है

यह भी पढ़ें : सच्‍ची खुशी क्‍या है : सफलता की राह,पार्ट- 10 ||

लेकिन कुछ कंडीशंस को रखते हुए और

वह लड़की जो है कंप्रोमाइज करती है और जिंदगी जीती है तो लगभग 90% केस में यही होता है

मात्र 10 परसेंट कैसे में ऐसा होता है कि जो अरेंज मैरिज होती है वहां रियल मैरिज में कन्वर्ट हो

जाती है और वह चलती भी अच्छी है तो अभी डिपेंड करता है कि आप  जीससे से शादी कर रहे उसके

विचार कैसे हैं और सबसे इंपॉर्टेंट एक चीज कि आप क्या लड़की की रिस्पेक्ट कर रहे हो कि आप

साड़ी पहन लेंगे या फिर ऑर्डर दे रहे हो क्या आपको साड़ी पहनना ही पड़ेगा क्या हम उनकी

रिस्पेक्ट कर रहे हैं या फिर उसको ऐसे समझ रहे हो कि बस यह तो वाइफ ही है तो यह काम

तो करना ही पड़ेगा इसको या फिर आप उसे रिस्पेक्ट कर रहे हो काम कराने के लिए तो यह

चीज बहुत मैटर करती है जब ये कुछ साइंन मिलते हैं तो वहां पर जो मैरिज है वह लव में

कन्वर्ट हो जाती है।और अगर हम बात करें रियल लव की तो जिनका रियल लव है वह तो

शादी के बाद हैप्पी रहते ही है क्योंकि उनका जो लव था वो रियल था

What is Real Love ? एक शब्द या वाक्य मे –

तो अगर हम बात करें इन सारी बातों के कंक्लुजन की तो अब हमें रियल love और फेक love को

अगर कोई एक शब्द में बताना पड़े ya किसी एक सेंटेंस में बताना पड़े तो हम क्या कह सकते हैं इसे

तो अगर हम बात करें रियल लव की तो यह लोग वहां होता है जहां सामने वाले को बांध के नहीं रखते

हम लोग उसे छोड़ देते हैं सामने वाली की रिस्पेक्ट करते हैं हम लोग, और अगर हम देख लो की

बात करें तो तो इसमें क्या होता है कि लोग बांध के रखने की कोशिश करते हैं कि यह मेरी ही है

ये कहीं जा नहीं सकती यह मुझे पूछे बिना कोई काम नहीं कर सकती

मुझे टाइम देना जरूरी है मुझे कॉल करना जरूरी ही है मुझे यह चाहिए मुझे वह चाहिए beauty

चाहिए मुझे ऐसे कपड़े पहनने वाली चाहिए तो बहुत सारी चीजें जब आप अगर गर्ल्स या बॉयज

किसी की भी बात करो अगर आप सामने वाले की हेल्थ वेल्थ उसके पैसे से प्यार कर रहे हो

उसके पावर से प्यार कर रहे हो क्या उसकी किसी भी चीज से प्यार कर रहे हो तो जब तक है

वह चीज रहेगी तब तक प्यार रहेगा और जैसे ही वह चीज दूर हो जाएगी तो इनका प्यार खत्म हो जाएगा

Real love In One Word 

तो रियल लव को अगर हम एक शब्द में डिफाइन करें तो हम बोल सकते हैं की रियल लव

वह है जहां समय बिता के आपको सुकून महसूस होता है और अगर आप कभी मिलते हो तो

आप बोलते कम हो महसूस ज्यादा करते हो तो इसी को हम रियल लोग कहते हैं

अब हम बात करते हैं कि मदर और बच्चे जब बच्चे बड़ा हो जाता है बहुत अच्छा कुछ काम

कर लेता है अपनी लाइफ में किसी अच्छी पोस्ट पर चला जाता है और जब

वह शादी कर लेते हैं तो वह अपनी मां से दूर क्यों हो जाता है ?

बच्चे जब अच्छी पोस्ट पर चला जाता है और जब वह शादी कर लेते हैं

तो वह अपनी मां से दूर क्यों हो जाता है ?

तो इसका रीजन क्या है कि रीजन बताने से पहले मैं आपसे क्वेश्चन करना चाहूंगा कि लड़का क्या

कभी 14 की उम्र के पहले छोड़कर जाता है तो आपका जवाब होगा नहीं तू कब छोड़ता है या

तो 14 साल की या फिर शादी होने के बाद तो इसके जो है दो रीजन है तो 14 साल की उम्र के

बाद अगर हम बात करें तो क्या होता है कि उसे लड़के को बहुत सारे दोस्त मिलते हैं तो उसके

दोस्त जैसे होते हैं हमने शुरू में बात की थी की जो थॉट है वह प्यार नहीं है और थाट से ही फीलिंग

बनती है, तो अब होता क्या है कि जैसे ही वह लड़का बड़ा होता है तो उसके बहुत सारे दोस्त बन

जाते हैं और अब जो उसके दोस्त होते हैं तो वह उसके मन में बहुत सारे थॉट्स डालते हैं उसे कहते

हैं कि अरे तेरे घर वाले तो ऐसे हैं तेरे घर वाले किसी को पैसे भी नहीं देते तेरी मां तो देखो घूमने के

लिए छूट भी नहीं देती तेरी मां तो तुझे कितना बांध के रखती है दारु भी नहीं पीने देती है बाहर

खेलने भी नहीं देती है गर्लफ्रेंड भी नहीं बनने देता है तेरी मां तो तेरी दुश्मन है भाई तू तो तेरी मां

से अलग हो जा अब उसके मन में कैसे थॉट्स के गलत थॉट के तो अब वह

क्या करेगा अपने मन से अलग हो जाएगा

मां से दूर होने कि वजह 

दूसरी कंडीशन दूसरा रीजन अब शादी के बाद जब उसकी वाइफ आती है तो उसकी वाइफ क्या

चाहती है कि वहां अब जॉइंट फैमिली में नहीं रहेगी उसे अलग रहना है मुझे एक अपनी फैमिली और

छोटी फैमिली चाहिए और मुझे फ्रीडम चाहिए और तुम्हारी मां तो ऐसी है वैसी है हर चीज के लिए मना

करती हैं बहुत सारी बातें होती है तो यह बहुत सारे ऐसे नेगेटिव थॉट्स जाते हैं उसे person के mind में

और यह थॉट्स की वजह से वाहन धीरे-धीरे अपने मन से दूर होने लगे तो यह दूर जाने का

जो सबसे बड़ारीजन है वह है यह ऐसे गंदे और नेगेटिव थॉट्स क्योंकि जब

बचपन था तब रियल लौटा तब कोई थॉट्स नहीं थे | तो अब आप बोलोगे कि क्या करेगी

थॉट्स का लेवल जीरो है जहां कोई थॉट्स नहीं आए और हमारा real love बना रहे

तो इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा टेस्ट के लिए आपको यह करना पड़ेगा कि आप

जब भी किसी भी कम पर समझदार हो तो वहां आप आपका हंड्रेड परसेंट दो तो जैसे

अभी मैं यह जो ब्लॉक लिखा तो जब मैं blog लिखा तो सिर्फ मैं blog ही लिखा है मैं और

कोई दूसरा काम नहीं किया तो जैसे अगर हम बात करें आप आपके लव से मिलो है

आपकी मां से मिलो अब जब भी उनसे मिल रहे हो तो आप सिर्फ उन्हें ही समय दो और

अगर आप कोई काम भी कर रहे हो तो आप उसे अपना हंड्रेड परसेंट और ऐसा

करने से आपकी धीरे-धीरे यह आदत बनते चली जाती है |

यह भी पढ़ें :Bad Habits – बुरी आदतों से छुटकारा कैसे पाएं || 

लेकिन अब आप बोल रहे हो कि हम हमेशा ऐसे नहीं रह सकते तो इसका क्या रीजन है ?

तो इसका मेरे पास सीधा एक शब्द में जवाब है और वह है थॉट आजकल हो क्या रहा है

कि थॉट्स जो है वह बहुत स्पीडली हमारे मन में जाते हैं और इसका सबसे बड़ा रीजन

क्या है सोशल मीडिया अगर आप दिन में बैठो कभी जब आप रील घीस रहे हो तो तब

देखो की आपके दिमाग में कितने सारे थॉट्स जाते हैं इसके बाद हमारे आसपास की जो

सोसाइटी है आपको क्या लगता है हमारे सोसाइटी से कुछ थॉट्स ही हमारे मन में जाते

हैं ऐसा नहीं होता है 90% थाट हमारे मन में यही से जाते हैं

अपने लिये समय निकालो : 

आप देखो बहुत सारे लोगों के पास सबके लिए समय हर चीज के लिए समय है बस अपने

लिए समय नहीं है तो अगर आप दिन में एक घंटा अपने लिए निकलोगे और आप कुछ समय

मेडिटेशन करते हो तो वह आपके लिए बहुत अच्छा है अब आप बोलोगे कि मेडिटेशन

तो बहुत तरह के होते हैं हमें कौन सा मेडिटेशन करना चाहिए

तो मैं आपको बताऊंगा कि आपको गाइडेड मेडिटेशन करना चाहिए क्योंकि मेडिटेशन एक

स्किल है और यह आपको सीखनी पड़ती है जैसे आप साइकिल चलाना सिखते हो तो इसको

करने के लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो मिलने आएंगे और आपको करना क्या है

की शुरुआत में दो-तीन या 5 मिनट करना है और गाइडेड मेडिटेशन जब आप सीख जाओगे

तो उसके बाद आपको क्या करना है थोड़े समय के लिए आपको शांत रहना है और अपने सांसों

पर ध्यान देना है फिर आपको गाइडेड मेडिटेशन नहीं करना है आपको सिर्फ शांत बैठकर

अपने सांसों पर ध्यान लगाना है और मेडिटेशन करना है

 लव हो जाता है या love जबरदस्ती किया जाता है ? 

तुम्हें अगर बात करूं कि जब आप कोई भी चीज जबरदस्ती करते हो तो वह अगर आप लव

में ऐसा करते हो तो वह लव है ही नहीं जैसे अगर आप कहीं कॉलेज जाते हो और आपको कोई

लड़की दिखती है तो बहुत सारे लड़के बोलते हैं कि अब तो मुझे इसी से लव करना है उसी से शादी करना है

तो अगर मैं बात करूं तो यह बिल्कुल लव नहीं है यह सिर्फ एक अट्रैक्शन है अगर हम

प्यार की बात करें तो प्यार जब होता है तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपको प्यार

हो गया तो प्यार को किया नहीं जाता है प्यार हो जाता है

जैसे कि हम बात करते हैं हैप्पीनेस कि अगर मैं आप को बोल दूं कि आप हमेशा खुश रहा

करो तो अगर आप खुश रहने की कोशिश करोगे तो आप खुश नहीं रह पाओगे लेकिन हां

अगर आप नेचरली खुश रहोगे तो आपको उसमें मजा आएगा

तो दोस्तों लव का भी ऐसा ही है जब उसको होना रहेगा तब वह हो

जाएगा आप उसको जबरदस्ती नहीं कर सकते |

 यूथ को अगर कोई चार शब्द भी कुछ बोल दिए जाए तो उनका

मन क्यों डिस्टर्ब हो जाता है ?

 तो दोस्तों ऐसा होता है डिस्ट्रेक्शंस और विचार अगर आप देखो तो अभी एक रिसर्च हुई थी उसमें बताया गया था कि

ह्यूमन का जो अटेंशन वह सिर्फ 12 सेकंड का है | मात्र आप 12 सेकंड की किसी चीज पर अटेंशन रख

पाओगे उसके बाद आप डिस्ट्रक्ट हो जाओगे | जैसे अगर आप कोई रेल देखते हो तो आप उसे पूरा देखे भी

नहीं हो और जल्दी ही दूसरी रेल को स्क्रोल कर लेते हो।

और ऐसा इसलिए होता है कि हमारे मन में बहुत सारे थॉट चल रहे होते हैं और हमारा मन बिल्कुल

भी शांत नहीं होता है, और आप यह देखो की मेडिटेशन कितने लोग कर पाते हैं

नहीं कर पाते हैं बहुत लोग नहीं कर पाते हंड्रेड पर्सेंट 

अपने वर्क पर कौन दे पता है नहीं दे पाते बहुत से लोग नहीं दे पाते, आप देखो कुछ लोगों को
अगर वह अपने फ्रेंड से या गर्लफ्रेंड से मिल रहे हैं तो वह मिलते हैं
बात करते हैं और एक साइड फोन चला रहे होते हैं| 

यह भी पढ़ें : How To Stay Motivated || DRx Devesh Pal

 तो ऐसा ना हो इसलिए रुको इस दौड़ती भागती जिंदगी में थोड़ा रुको और अपने लिए कम
से कम 1 घंटा निकालो और अपने लाइफ के बारे में थोड़ा सोचो, मेडिटेशन करो और कहां
जाता है कि हमें अपनी उम्र के जितना मेडिटेशन करना चाहिए और जिस दिन आप यह चीज
करने लग जाओगे तो आपकी लाइफ में थोड़ी स्टेबिलिटी आ जायेगी |
 दोस्तों अब अगर हम बात करें तो बहुत लोग मुझसे क्वेश्चन करते हैं कि अगर रिलेशनशिप में
आने के बाद कोई थर्ड पर्सन हमसे कहता है कि आपका जो बॉयफ्रेंड है या आपकी जो गर्लफ्रेंड
है वह सही नहीं है वह आपके लिए अच्छी नहीं है तब हमारा रिश्ता क्यों तोड़ देते हैं ?
तो अब यह रियल को है क्या फेक love है 
तो अगर मैं बात करूं तो यह एक फेक लोग ही है यह एक अट्रैक्शन ही है क्योंकि यहां क्या
हुआ किसी थर्ड पर्सन ने क्या किया सामने वाले के थॉट्स पर काम किया उसने नेगेटिव थॉट
उसके मन में डालें और अगर यहां रियल लव होता तो थॉट इंवॉल्व ही नहीं होते लेकिन यहां ऐसा
नहीं हुआ और इंवॉल्व भी हुई है और उनकी वजह से उनके रिलेशनशिप
भी खराब हो तो यह एक तरह से फेक love ही है | https://youtu.be/a9baWnM7gFc?si=hTKe3c-54XY6WGog
तो अगर आप इस  का वीडीयो देखना चाहते है तो नीचे दिये  गये लिंक पर क्लिक करे – 

Feature Image ||

 

 

https://youtu.be/a9baWnM7gFc?si=hTKe3c-54XY6WGog

Leave a comment